Sambhal News: कांग्रेस के सीनियर नेता और लोकसभा में अपोजिशन के लीडर राहुल गांधी बुधवार को उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मुलाकात करने के इरादे से राजधानी दिल्ली से रवाना होंगे. इस दौरान उनके साथ उनकी बहन और वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल होंगी. लेकिन,  दौरे से पहले दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी के संभल दौरे को देखते हुए पुलिस ने दिल्ली और गाजियाबाद सीमा पर नाकेबंदी कर दी है. साथ ही पुलिस ने दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर दी है. एहतियात के तौर पर पीएसी और क्यूआरटी (Quick Resppnse Team) भी तैनात की गई हैं.


रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 10 बजे सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) संभल के लिए रवाना होंगे. इस बीच, कांग्रेस कार्यकर्ता भी दिल्ली यूपी बॉर्डर पर जुटने लगे हैं. वहीं, जिला प्रशासन ने संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा रखा है.


कांग्रेस ने क्या कहा?
संभल के डीएम ने आसपास के जिलों के कलेक्टर को राहुल गांधी और उनके पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए लेटर भी लिखा है. कांग्रेस का कहना है कि संभल में मौजूदा वक्त में बीएनएस की धारा 163 लागू है, तो ऐसी स्थिति में प्रशासन को पार्टी की तरफ से पांच लोगों को तो जाने की इजाजत देनी ही चाहिए.


दफ्तर पहुंचे कार्यकर्ता
कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता राजधानी दिल्ली में पार्टी दफ्तर पर जुट गए हैं. वो कुछ ही देर में राहुल गांधी के साथ संभल के लिए रवाना होंगे. इससे पहले मंगलवार को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा था, “बुधवार सुबह 10 बजे डेलिगेशन निकलेगा. इस प्रतिनिधिमंडल में हमारे नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रभारी अविनाश पांडे, समेत अन्य सांसद संभल जाएंगे.”


बता दें कि इससे पहले सोमवार को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय समेत अन्य नेताओं ने संभल जाने की कोशिश की थी. लेकिन, प्रशान ने उन्हें संभल में एंट्री करने की इजाजत नहीं दी  . उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर को संभल शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.