मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों को इलाहाबाद हाई कोर्ट से मिली पेशगी जमानत
इस मामले मुख्तार अंसारी की बीवी अफशां अंसारी को गुजिश्ता तीन फरवरी को ही इलाहाबाद हाईकार्ट से शर्तो के साथ ज़मानत मिल गई थी.
नई दिल्ली: पंजाब और उत्तर प्रदेश सरकार के टकराव के बीच मुख्तार अंसारी के दोनो बेटों को पेशगी जमानत मिल गई है. हाल ही बड़े बेटे अब्बास अंसारी की शादी की तस्वीरों के बाद जांच एजेंसियों पर सवाल उठ रहे थे. हालांकि शादी के बाद अब्बास और उमर अंसारी दिल्ली में स्थित ब्रिगेडियर उस्मान के मजार पर भी पहुंचे थे लेकिन आज अंसारी के दोनो बेटों को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राहत दे दी है. अंसारी के आबाई जिले गाजीपुर स्थित ग़जल होटल मामले में मां और बेटों पर जमीन का फर्जी बैनामा कर उस पर होटल बनाने का आरोप है.
इस मामले मुख्तार अंसारी की बीवी अफशां अंसारी को गुजिश्ता तीन फरवरी को ही इलाहाबाद हाईकार्ट से शर्तो के साथ ज़मानत मिल गई थी. याद रहे कि मुख्तार अंसारी के गाजीपुर स्थित गजल होटल बनाने में कानून की खिलाफवर्जी का इल्जाम है. इस मामले में गुजिश्ता साल बीवी अफशां अंसारी और दोनो बेटे अब्बास और उमर समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. और बाद में एक नवम्बर को होटल को मिसमार कर दिया गया था.
ZEE SALAAM LIVE TV