MUL vs PES Live Streaming: मुल्तान सुल्तान और पेशावर जलमी के बीच आज पीएसएल का 27वां मुकाबला होना है. इस मैच को लेकर अलग-अलग आंकलन लगाए जा रहे हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें दोनों ही टीमें इस वक्त दोनों टीमें एक जैसी चल रही हैं. पेशावर जलमी ने 8 में से चार मैच जीते हैं वहीं मुल्तान सुल्तान ने भी 8 में से चार मैच जीते हैं. आज हम आपको मुल्तान सुल्तान और और पेशावर जलमी से जुड़े इस मैच से जुड़ी हर जानकारी देने वाले हैं. इसके साथ ही बताएंगे कि भारत में आप इस मैच को कब कहां और कैसे देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आप मैच का ड्रीम11 प्रिडिक्शन जानना चाहते हैं तो आप इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं.


कब खेला जा रहा है मुल्तान सुल्तान और पेशावर जलमी के बीच मैच (MUL vs PES Match Date)


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुल्तान सुल्तान और पेशावर जलमी (Multan Sultan vs Peshawar Zalmi) के बीच मैच 10 मार्च यानी शुक्रवार के दिन खेला जाएगा. ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है.


मुल्तान सुल्तान और पेशावर जलमी के बीच मैच किस टाइम खेला जाएहा (MUL vs PES Match Time)


मुल्तान सुल्तान बनाम पेशावर जलमी मैच आज शाम साढ़े सात बजे होगा. इससे आधा घंटे पहले टॉस होगा.


मुल्तान और पेशावर के बीच ये मैच कहां खेला जा रहा है? (MUL vs PES Match Place)


मुल्तान सुल्तान और पेशावर जलमी के बीच ये मैच रावल पिंडी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस आर्टिकल में हम आपको इस पिच की रिपोर्ट भी बताएंगे.


पीएसएल 2023 का पेशावर और मुल्तान के बीच मैच कहां देख सकते है? MUL vs PES Live Streaming


मुल्तान सुल्तान और पेशावर (Multan Sultan vs Peshawar Zalmi) के बीच मैच आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं.


पेशावर जलमी और मुल्तान सुल्तान मैच की पिच रिपोर्ट


आपको जानकारी के लिए बता दें ये मैच रावल पिंडी स्टेडियम में हो रहा है. इस पिच को लेकर कहा जाता है कि ये बैटर्स को काफी सपोर्ट करती है. ऐसे में यहां स्कोर 190 के ऊपर जाने की संभावना है.


टीम पेशावर जलमी संभावित प्लेइंग 11 (Peshawar Zalmi Playing 11)


सईम अयूब, बाबर आज़म (c), हसीबुल्लाह खान (wk), आमेर जमाल, वहाब रियाज़, मुजीब उर रहमान, अज़मतुल्लाह उमरज़ईस, मोहम्मद हारिस, टॉम कोहलर-कैडमोर, रोवमैन पॉवेल, और अरशद इकबाल.


टीम मुल्तान सुल्तान संभावित प्लेइंग 11 (Multan Sultans Playing 11)


शान मसूद, मोहम्मद रिजवान (c & wk), रिले रोसौव, डेविड मिलर, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद इलियास, किरोन पोलार्ड, टिम डेविड, अनवर अली, उस्मा मीर, और इहसानुल्लाह.