मुंबईः मुंबई पुलिस के 38 वर्षीय पुलिसकर्मी अमोल यशवंत काम्बले ने अपने डांस वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर एक खास पहचान बना ली है. नयागांव पुलिस मुख्यालय में तैनात अमोल के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और हजारों लोग उनके वीडियो को पसंद कर रहे हैं. अमोल ड्यूटी खत्म होने के बाद या छुट्टी के दिन डांस करते हैं. उनकी यह प्रतिभा उस समय लोगों के सामने आई जब उन्होंने सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम पर अपने डांस का एक वीडियो पोस्ट किया. अमोल ने मराठी फिल्म ’अप्पू राजा’ के गाने ’आया है राजा’ पर डांस कर एक वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो बहुत कम वक्त में ही वायरल हो गया और इस वीडियो ने लोगों से खासी तारीफें बटोरी. एक वीडियो में ड्यूटी पर तैनात अमोल एक दुपहिया वाहन चालक को सही तरीके से मास्क पहनने के लिए कह रहे हैं और फिर दोनों ही डांस करने लगते हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बचपन से है डांस करने का शौक 
अमोल के मुताबिक लाखों लोग उनके डांस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. माहिम के रहने वाले अमोल यशवंत काम्बले 2004 में मुंबई पुलिस में भर्ती हुए थे. अमोल को बचपन से ही डांस करना पसंद रहा है. पुलिस में भर्ती होने से पहले अमोल अपने बड़े भाई, जो एक कोरियोग्राफर है, के साथ डांस शो भी किया करते थे.


बच्चों के साथ डांस कर मजे करता हूं
काम्बले ने कहा, ‘‘एक पुलिसकर्मी होने के नाते कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अलावा नागरिकों की रक्षा करना मेरी पहली जिम्मेदारी है, लेकिन अपने साप्ताहिक अवकाश पर मैं अपने बच्चों, अपनी बहन के बच्चों के साथ डांस करता हूं और मजे करता हूं. 


Zee Salaam Live Tv