Mumbai News: नवी मुंबई के कोलंबोली इलाके में एक प्रेमी ने पहले अपनी प्रेमिका की हत्या की, उसके बाद प्रेमी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली.  19 साल की लड़की पिछले 34 दिनों से लापता थी. पुलिस के खोजबीन में पता चला कि उसकी हत्या उनसे नाराज चल रहे उनके प्रेमी ने कर दी है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस के मुताबिक, "खारघर पहाड़ियों में मुल्जिम ने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी, उसके बाद उन्होंने लोकल ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. प्रेमिका से प्रेमी रिश्ता तोड़ने को लेकर नाराज थे."


जानकारी के मुताबिक, लड़की 12 दिसंबर को सायन में अपने कॉलेज के लिए निकली थी लेकिन उसके बाद फिर कभी वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिवार वालो नें लड़की की गुमशुदगी की शिकायत कलंबोली पुलिस स्टेशन में  दर्ज कराई. पुलिस जांच के दौरान पता चला कि वैभव बुरुंगले ने 12 दिसंबर को जुईनगर रेलवे स्टेशन पर चलती लोकल ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी. जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इस बीच, नवी मुंबई के पुलिस कमिश्नर मिलिंद भारम्बे ने मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया.


पुलिस को सुसाइड नोट में लिखे नंबर को करना पड़ा डिकोड 
वहीं, इस मामले को लेकर एक पुलिश अफसर ने बताया कि पुलिस को बुरुंगले के मोबाइल फोन में सेव एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा था कि उसने एक लड़की की हत्या कर दी है और वह आत्महत्या करने जा रहा है. खास बात यह है कि पुलिस को सुसाइड नोट में लिखे L01-501 जैसे कोड वर्ड डिकोड करना पड़ा, जिसके बाद पुरे मामले का पता चला.


पुलिस को शव खोजने के लिए..
पुलिस ने कहा. "जांच से पता चला कि महिला और बुरुंगले 12 दिसंबर को खारघर हिल्स इलाके में मौजूद थे. पुलिस ने लोनावाला के Voluntary Rescuers की मदद ली और महिला के शव की तलाश के लिए फायर ब्रिगेड, सिडको और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के साथ सहयोग किया. साथ ही ड्रोन का भी इस्तेमाल किया." लड़की के शव की पहचान उनके आधर कार्ड और पोशाक से की गई.