नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने आज फेक TRP (Television Rating Point) खुलासा करते हुए बताया है कि रिपब्लिक टीवी समेत 3 चैनल पैसों के ज़रिए टीआरपी खरीद रहे थे. इस लिस्ट में रिपब्लिक भारत के अलावा बॉक्स सिनेमा और एक मराठी चैनल का नाम शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीआरपी को कैलकुलेट करने वाली एजेंसी BARC से जुड़ी एक हंसा नाम की एजेंसी पर शिकंजा कसा. मुल्कभर में 3000 से ज्यादा पैरामीटर्स, मुंबई में तकरीबन 2000 पैरामीटर्स के मेंटेनेंस का जिम्मा BARC से जुड़ी एजेंसी हंसा को दिया गया था जो टीआरपी के साथ छेड़छाड़ कर रही थी. जिन घरों में ये कॉन्फिडेंशियल पैरामीटर्स लगाए गए थे उस डेटा को किसी चैनल के साथ शेयर कर उनके साथ टीआरपी को छेड़छाड़ किया गया. 


इन घरों में एक खास चैनल को ही लगाकर रखने के लिए कहा गया था. जिसके बदले में उन्हें पैसे दिए जाते थे. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया गया और हमें उनकी हिरासत मिल गई है. पुलिस ने कहा कि मुल्ज़िम कुछ परिवारों को रिश्वत देते थे और उन्हें अपने घर पर कुछ चैनल चलाए रखने के लिए कहते थे.


Zee Salaam LIVE TV