मुनव्वर राना ने तालिबान से की महर्षि वाल्मिकी की तुलना, लखनऊ में FIR दर्ज
दरअसल उन्होंने ने महर्षि बाल्मीकि की तुलना तालिबानी आतंकियों से की है. जिसक बाद उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज हुई है.
नई दिल्ली: मशहूर उर्दू शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. फिलहाल वो तालिबान पर दिए गए अपने बयान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल उन्होंने ने महर्षि बाल्मीकि की तुलना तालिबानी आतंकियों से की है. जिसक बाद उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत FIR दर्ज हुई है.
मुनव्वर राना ने एक निजी चैनल से तालिबान को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा था कि तालिबान उतने ही आतंकी हैं, जितने रामायण लिखने वाले वाल्मीकि हैं. जब राणा से पूछा गया कि तालिबान आतंकी संगठन है या नहीं. तो इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वाल्मीकि रामायण लिखते हैं, तो वह देवता हो जाते हैं. जबकि उससे पहले वह डाकू थे. मुनव्वर ने आगे कहा कि आदमी का किरदार बदलता रहता है.
राना के इस बयान के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा और सामाजिक सरोकार फाउंडेशन ने मुनव्वर राना के इस बयान पर नाराजगी जताई. पुलिस ने उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. एससी/एसटी एक्ट के अलावा 153-a, 295-a और 505 1-b के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.
ZEE SALAAM LIVE TV