Delhi Election: आने वाले महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में यहां राजनीतिक रस्साकशी जारी है. चुनाव से पहले दिल्ली कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा सीट से 5 बार के विधायक मतीन अहमद ने अब कांग्रेस छोड़ दी है. उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है. AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गले लगाकर उनका स्वागत किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप में शामिल हुए मु्स्लिम नेता
सीलमपुर सीट पर दबदबा रखने वाले मतीन अहमद को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. इससे पहले मतीन अहमद के बेटे जुबैर अहमद ने भी आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था. इस दौरान दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन भी मौजूद थे. 


केजरीवाल ने की तारीफ
मतीन अहमद सदस्यता ग्रहण कराने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा कि "यमुना पार इलाके में चौधरी मतीन अहमद जनता के बीच रहकर उनकी सेवा करते आए हैं. चौधरी साहब का आम आदमी पार्टी परिवार में स्वागत है."


यह भी पढ़ें: पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला, आतिशी ने किया बड़ा दावा, बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप


सीलमपुर में अच्छी पकड़
ख्याल रहे कि मतीन अहमद को दिल्ली की राजनीति में एक बड़े मुस्लिम चेहरे के बतौर जाना जाता है. सीलमपुर मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. यहां उनकी जबरदस्त पकड़ है. मतीन अहमद 1993-2015 तक सीलमपुर से विधायक रहे. वह दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे हैं. 


बीबी त्यागी ने थामा दामन
आपको बता दें कि दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा के चुनाव होने हैं. दिल्ली में 70 विधानसभा सीटे हैं. चुनाव से पहले दिल्ली में नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आना जाना जारी है. इससे पहले भाजपा के नेता बीबी त्यागी भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने 4 नवंबर को दो बार के भाजपा पार्षद और नेता सदन रह चुके बीबी त्यागी को AAP की सदस्यता की शपथ दिलाई.


भाजपा के नेता आप में आए
दूसरी पार्टी के नेताओं का AAP में आने का सिलसिल यहीं नहीं थमा. 31 अक्टूबर को दिल्ली के सीनियर नेता तीन बार के विधायक रहे ब्रम्ह सिंह तंवर भी आप में शामिल हो गए. ब्रम्ह सिंह तंवर ने जब आम आदमी पार्टी का दामन थामा उस वक्त दिल्ली के कार्यालय में बाजाब्ता एक प्रोग्राम हुआ.