UCC in Uttarakhand: उत्तराखंड में राज्य स्थापना दिवस के मौके पर 9 नवंबर से समान नागरिक संहिता (UCC) कानून लागू किया जाएगा. सीएम पुष्कर सिंह धामी के इस फैसले का भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने स्वागत किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में UCC लागू होना चाहिए. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सीएम धामी की यह बड़ी अच्छी घोषणा है. UCC को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए और इसके लिए कोशिश की जा रही है. कई राज्यों में इसे लागू किया गया है, जैसे गोवा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुस्लिम न हो दिक्कत
उन्होंने साफ किया कि UCC के लागू होने से मुस्लिम समुदाय को कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए. पहले भी कई लोग विवाह रजिस्ट्रेशन कराते हैं. UCC लागू होने के बाद जब आप विवाह रजिस्टर कराएंगे, तो सभी कानूनी प्रावधानों का पालन करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि UCC लागू होने के बाद चार शादियां करने वाले लोगों को गहरा आघात लगेगा, लेकिन, एक शादी करने वालों को कोई समस्या नहीं होगी. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जिसको एक शादी करनी है, उसे क्या दिक्कत है.


यह भी पढ़ें: UK News: हिंदू नहीं, गुंडे करते हैं हंगामा; उत्तरकाशी मस्जिद मामले पर मुस्लिम संगठन का बयान


शाइना पर बयानबाजी
भाजपा नेता ने शाइना एनसी पर अरविंद सावंत के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि शाइना एनसी पूरे मुंबई की सबसे प्रसिद्ध महिला नेता हैं. उन्हें केवल मुंबई और महाराष्ट्र में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बहुत सम्मान की नजर से देखा जाता है. शाइना एनसी मुंबादेवी से शिवसेना (शिंदे) गुट की उम्मीदवार हैं और भाजपा में लंबे समय तक कार्य कर चुकी हैं. उन्होंने अरविंद सावंत के बयान को मुंबई और मुंबा देवी इलाके का अपमान बताया. कहा कि यह बयान महिलाओं का अपमान है और यह उद्धव ठाकरे गुट की सोच को दर्शाता है कि वह महिलाओं के प्रति किस तरह का दृष्टिकोण रखते हैं. शाइना एनसी का अपमान मुंबा देवी क्षेत्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी और उन्हें भारी मतों से जीताएगी.