सांप की वजह से दहशत में पूरा गांव, लोगों के मन में बैठा `नागिन के इंतकाम` का खौफ
Hapur News: सदरपुर गांव में कुछ दिन पहले ही इस जहरीली नागिन ने घर में सो रही मां और उसके बेटा-बेटी को डस लिया था, जिसमें तीनों की मौत हो गई थी. तीन लोगों की मौत को गांव के भूल भी नहीं पाए थे कि उसके अगले ही दिन नागिन ने दो और लोगों को डस लिया.
Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. सदरपुर गांव के लोग जहरीले सांप (नागिन) की वजह से खौफ में जी रहे हैं. बताया जा रहा है कि 'नागिन' ने लोगों में इस तरह से खौफ पैदा कर दिया है कि शाम होने से पहले ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर जाता है.
कहा जा रहा है कि शाम ढलते ही नागिन अपने बिल से बाहर निकलती है और ग्रामीणों को अपना शिकार बनाती है. पिछले कुछ दिनों में इस नागिन ने 5 लोगों को अपने जहर का शिकार बनाया है, जिसमें 3 की मौत हो भी चुकी है. जबकि, दो लोग जीवन के लिए हॉस्पिटल में संघर्ष कर रह हैं. ग्रामीणों का मानना है कि नागिन अपना 'इंतकाम' ले रही है.
सदरपुर गांव में कुछ दिन पहले ही इस जहरीली नागिन ने घर में सो रही मां और उसके बेटा-बेटी को डस लिया था, जिसमें तीनों की मौत हो गई थी. तीन लोगों की मौत को गांव के भूल भी नहीं पाए थे कि उसके अगले ही दिन नागिन ने दो और लोगों को डस लिया. इस बार इस नागिन का शिकार एक युवक और एक महिला बनी. हालांकि, उन दोनों इलाज जारी है.
जांच में जुटी वन विभाग की टीम
पूनम और उसके दो बच्चों साक्षी और तनिष्क को डसने के बाद से गांव में दशहत फैल गई थी. लेकिन इसके बाद जैसे ही दो और लोगों को नागिन के डसने की खबर हुई हापुड़ के सदरपुर गांव के लोगों की नींद उड़ गई. हालांकि, दावा किया जा रहा है कि गांव पहुंची वन विभाग की टीम सांप को पकड़ लिया और अपने ले गई है. बताया जा रहा है कि ये वही सांप है जिसने ग्रामीणों को डसा है. फिलहाल, वन विभाग टीम ये पता लगा रही है कि ये सांप किस प्रजाति का है और इसकी कितनी उम्र है.
एक की हालत नाजुक
जिन दो लोगों का इलाज चर रहा है, उनमें से युवक मेरठ के निजी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है. दूसरी तरफ, वन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है कि सांप नागिन है या नहीं. लेकिन गांव वाले सांप को नागिन बता रहे हैं.