Nagaland Election 2023 Exit Poll: 11 बजे तक 35.2% वोटिंग, एग्जिट पोल पर टिकी सभी की निगाहें
Nagaland Election 2023 Exit Poll: नागालैंड में चुनाव जारी हैं. 11 बजे तक 35.2% फीसद वोट डाले जा चुके हैं. सभी की निगाहें एग्जिट पोर पर टिकी हुई है. फिलहाल नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है.
Nagaland Election 2023 Exit Poll: नागालैंड में वोटिंग आज वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक 35.2% वोट डाले जा चुके हैं. ईसी ने 27 तारीख तक के नागालैंड एग्जिट पोल पर बैन लगाया हुआ था. आज वोटिंग के बाद से एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो जाएंगे. आपको जानकारी के लिए बता दें 31 जनवरी को चुनाव आयोग ने नागालैंड में पोलिंग के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. 7 फरवरी नोमिनेशन के लिए तारीख रखी गई थी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 10 फरवरी थी. अगर बात करें नागालैंड असेंबली चुनाव के रिजल्ट की तो वह 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
इस बीजेपी नेता की हुई पोलिंग के दौरान जीत
आपको जानकर हैरानी होगी कि पोलिंग से पहले ही इस बीजेपी नेता की जीत हो गई है. जुन्हेबोटो जिले के अकुलुतो निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार काज़ेतो किनिमी को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया है. उनके खिलाफ कांग्रेस के N Khekashe Sumi लड़ रहे थे आखिरी वक्त में उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया.
नागालैंड में वोटिंग के दौरान कुछ जगहों से मारपीट की घटनाओं के मामले भी सामने आए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भंडारी विधानसा में फायरिंद और पत्थरबाडी हुई है. पुलिस ने जैसे तैसे मामले को कंट्रोल किया और अब हालात कंट्रोल में हैं. जिसके बाद उमा बस्ती में पोलिंग को रुकवाना पड़ा. शाम तक पोलिंग रुक जाएगी जिसके बाद नागालैंड के एग्जिट पोल आना शुरू होगा.
नागालैंड चुनाव डिटेल
आपको जानकारी के लिए बता दें नागालैंड में 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. जिसमें से 1 खाली है. नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी फिलहाल 41 सीटें होल्ड किए हुए है. वहीं भारतीय जनता पार्ट के खाते में 12 सीटे हैं. नागा पीपल फ्रंट फिलहाल 4 सीटों पर है. एग्जिट पोल देखने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
एग्जिट पोल के लिए बने रहें जी सलाम के साथ
Zee Salaam Live TV