Nagpur explosion: नागपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है. जहां, विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है. जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 5 कर्मचारी जख्मी हो गए हैं. इनमें से 3 की हालत गंभीर है. ये घटना नागपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर धमना गांव में हुई है. जहां, चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में भारी विस्फोट हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नागपुर पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा?
नागपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा, "धमना में विस्फोटक बनाने वाली फैक्ट्री में हुए विस्फोट में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग जख्मी हो गए हैं. यह हादसा लगभग 1 बजे हुआ, जब कर्मचारी विस्फोटक पैक कर रहे थे. पुलिस टीम मौके पर है. घटना की जांच जारी है."


अनिल देशमुख ने क्या कहा?
घटनास्थल पर मौजूद एनसीपी (एसपी) लीडर अनिल देशमुख ने कहा, "धामना गांव के पास बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट की यह घटना हुई है. फैक्ट्री के मैनेजर और मालिक फरार हैं. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. एक्सप्लोसिव डिपार्टमेंट की एक टीम मौके पर तैनात है. मामले की जांच जारी है. ये हैरानी की बात है कि इतनी बड़ी एक्सप्लोसिव फैक्ट्री चल रही थी, लेकिन इनके पास अपनी एंबुलेंस नहीं थी. अब विस्फोटक डिपार्टमेंट की टीम जांच कर रही है कि ये हादसा क्यों हुआ?"