जम्मू-कश्मीर: 57 स्कूलों और सड़कों के नाम बदले, इन हस्तियों के नाम पर रखे गए, मुस्लिमों को मिली खासी जगह
Jammu Kashmir News: उपराज्यपाल प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए 57 स्कूलों और सड़कों के नाम तब्दील कर दिए हैं. देखिए लिस्ट
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 57 स्कूलों और सड़कों के नाम बदलकर शहीदों और मशहूर हस्तियों के नाम पर रखे हैं. जिन लोगों के नाम पर स्कूलों और सड़कों के नाम रखे गए हैं, उनमें श्रीनगर में एक दवाखाने के मालिक कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंद्रू और पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद अयूब पंडित शामिल हैं. मोहम्मद अयूब पंडित की शहर के जामिया मस्जिद के नजदीक 2017 में पीट-पीट कर हत्या कर दिया गया था. बिंद्रू का पांच अक्टूबर,2021 को आतंकवादियों ने गोली मारकर कत्ल कर दिया था.
जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल प्रशासन का यह कदम काबिले तारीफ है, क्योंकि उन्होंने इन आम जगहों के नाम उन हस्तियों के नाम पर रखे हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी जिंदगियां कुर्बान कर दी हैं.
लव जिहाद के खिलाफ लटके मामलों पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद सख्त, SC में दाखिल की याचिका
➤ गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल आरएस पुरा- फ्लाइट ले. अदवित्य बाल के नाम पर रखा गया.
➤ गवर्नमेंट हाई सेकेंडरी सकूल धग्वाल- मेजर रोहित कुमार के नाम पर रखा गया.
➤ गवर्नमेंट मिडिल स्कूल शिव नगर का नाम कांस्टेबल शब्बीर अहमद के नाम पर रखा गया.
➤ गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बसंतगढ़ का नाम एसआई इमरान हुसैन टाक के नाम पर रखा गया.
➤ गवर्नमेंट मिडिल स्कूल मजालता का नाम CRPF के कांस्टेबल राजिंद्र कुमार के नाम पर रखा गया
➤ गवर्नमेंट मिडिल स्कूल जंदरारी का नाम हेड कांस्टेबल कृष्ण चंद के नाम पर रखा गया.
➤ गर्वनमेंट मिडिल स्कूल परला चक का नाम कांस्टेबल मोहम्मद असलम के नाम पर रखा गया
➤ गवर्नमेंट मिडिल स्कूल मस्ती का नाम कांस्टेबल रतन सिंह के नाम पर रखा गया
➤ गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बिलासपुर का नाम कांस्टेबल चैन सिंह के नाम पर रखा गया.
➤ गवर्नमेंट मिडिल स्कूल गर्ल्स लाटी का नाम कांस्टेबल अरशद हुसैन के नाम पर रखा गया.
➤ गवर्नमेंट मिडिल स्कूल पंगेयाल का नाम एसपीओ नूर आलम के नाम पर रखा गया.
➤ गवर्नमेंट मिडिल स्कूल चिगली बेबी का नाम सिलेक्शन कांस्टेबल अब्दुल रशीद के नाम पर रखा गया
➤ गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल चिल्लीपोरा का नाम सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल मोहम्मद युसुफ हजाम के नाम पर रखा गया
➤ गर्वनमेंट अपर प्राइमरी स्कूल तोलीहल्लन का नाम सिलेक्शन कांस्टेबल फारूक अहमद खेखर के नाम पर रखा गया.
➤ गर्वनमेंट अपर प्राइमरी स्कूल सफनगरी का नाम सिलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल अब्दुल अजीज के नाम पर
➤ गर्वनमेंट अपर प्राइमरी स्कूल कीगाम का नाम फारूक अहमद यतू के नाम पर रखा गया.
➤ गवर्नमेंट हाई स्कूल पयार का नाम कांस्टेबल मुश्ताक अहमद के नाम पर रखा गया.
➤ गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सलासन का नाम कांस्टेबल नजीर अहमद के नाम पर रखा गया.
➤ स्पोर्ट्स स्टेडियम (पुलवामा) का नाम कांस्टेबल गुलजार अहमद के नाम पर रखा गया.
ZEE SALAAM LIVE TV