मुंबईः महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को एक बड़े घटनाक्रम के तहत जल्द ही अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है. उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी, “लोक मझे संगाई - राजनीतिक आत्मकथा“ के विमोचन के दौरान अपने सियासी रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया है. अपनी पत्नी प्रतिभा के साथ 82 वर्षीय पवार ने कहा, “मुझे पता है कि कब रुकना है.. मैंने राकांपा के वरिष्ठ नेताओं की एक समिति गठित की है, जो अगले पार्टी अध्यक्ष के बारे में फैसला करेगी." 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्तमान में राज्यसभा सदस्य पवार ने आश्वासन दिया है कि वह पिछले 55 वर्षों की तरह सामाजिक-राजनीति के माध्यम से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय रहेंगे. उनकी इस घोषणा के बाद कई लोग फूट-फूट कर रोने लगे और उनके समर्थन में कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने पवार से अपना फैसला वापस लेने की अपील की, क्योंकि देश को उनकी जरूरत थी.


शरद पवार चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय रक्षा और कृषि मंत्री के रूप में भी कार्य किया है. पवार ने 2019 के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार बनाने के लिए एनसीपी, कांग्रेस और फिर वैचारिक रूप से शिवसेना जैसे विपरीत विचार वाली पार्टी वाली पार्टी को एक साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

शरद पवार का राजनीतिक सफर 
अप्रैल 2020ः राज्यसभा के लिए निर्वाचित (दूसरा कार्यकाल)
अप्रैल 2014ः राज्यसभा के लिए निर्वाचित
19 जनवरी 2011 - 26 मई 2014ः केंद्रीय कृषि मंत्री और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, नेता, एन.सी.पी. संसदीय दल, लोक सभा
31 मई 2009 -18 जनवरी 2011ः केंद्रीय कैबिनेट कृषि मंत्री और केंद्रीय कैबिनेट उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री
मई 2009 - जनवरी 2014ः सदस्य, पंद्रहवीं लोकसभा (सातवीं अवधि), उपाध्यक्ष, जल संरक्षण और प्रबंधन पर संसदीय मंच
23 मई 2004 - मई 2009ः केंद्रीय कृषि मंत्री; उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण
मई 2004 - मई 2009ः सदस्य, चौदहवीं लोक सभा (छठा कार्यकाल)
अगस्त 2003ः नेता, एन.सी.पी. संसदीय दल, लोक सभा
21 मार्च 2001 - मार्च 2004 : आपदा प्रबंधन पर राष्ट्रीय समिति के उपाध्यक्ष
1999ः नेता, एन.सी.पी. संसदीय दल, लोक सभा
19 मार्च 1998 - अप्रैल 1999ः लोकसभा में विपक्ष के नेता
मार्च 1998 - 99ः सदस्य, बारहवीं लोक सभा (चौथी अवधि)
दिसंबर 1996ः नेता, कांग्रेस (आई) संसदीय दल, लोकसभा
मई 1996 - दिसंबर 1997ः सदस्य, ग्यारहवीं लोक सभा (तीसरा कार्यकाल)
25 मार्च 1995 - 20 मई 1995ः विपक्ष के नेता, महाराष्ट्र विधान परिषद
1993 - 95ः सदस्य, महाराष्ट्र विधान परिषद
जून 199 - 5 मार्च 1993ः केंद्रीय रक्षा मंत्री
नवंबर 1991- मार्च 1993ः सदस्य, दसवीं लोक सभा (दूसरा कार्यकाल)
1984 - 85ः सदस्य, आठवीं लोकसभा (मार्च 1985 में इस्तीफा दे दिया)
जुलाई 1980 - अगस्त 1981, दिसंबर 1983 - जनवरी 1985 और मार्च 1985 - दिसंबर 1986ः विपक्ष के नेता, महाराष्ट्र विधान सभा
18 जुलाई 1978 -17 फरवरी 1980, 26 जून 1988 - मार्च 1990, मार्च 1990 - 25 जून 1991 और 6 मार्च 1993 -14 मार्च 1995ः मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र (चार कार्यकाल)
1974 - 78ः कैबिनेट मंत्री, शिक्षा, कृषि, उद्योग, गृह, श्रम और युवा कल्याण, महाराष्ट्र सरकार
1972 - 74ः राज्य मंत्री, गृह, खाद्य, नागरिक आपूर्ति, पुनर्वास, प्रचार, युवा कल्याण और खेल, महाराष्ट्र सरकार, सचिव, कांग्रेस विधायक दल (सी.एल.पी.), महाराष्ट्र
1967ः महासचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी), महाराष्ट्र


Zee Salaam