नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार ने छोड़ा पद, कश्मीर को लेकर दिए इस बयान पर मचा था बवाल
माली ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, ‘‘मैं विनम्रतापूर्वक कहता हूं कि मैं नवजोत सिंह सिद्धू को सुझाव देने के लिए दी गई अपनी सहमति वापस लेता हूं.’’
चंडीगढ़ः कश्मीर पर अपनी विवादित टिप्पणियों को लेकर आलोचनाओं से घिरे मलविंदर सिंह माली ने जुमे को पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार के ओहदे से इस्तीफा दे दया है. हालांकि, माली ने इसे ‘इस्तीफा’ नहीं कहा है. माली ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा, ‘‘मैं विनम्रतापूर्वक कहता हूं कि मैं नवजोत सिंह सिद्धू को सुझाव देने के लिए दी गई अपनी सहमति वापस लेता हूं.’’ माली ने एक दूसरे फेसबुक पोस्ट में दावा किया कि उनके इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि उन्होंने कभी इस पद को कबूल नहीं किया था. उन्होंने पंजाबी में किए गए एक पोस्ट में कहा, ‘‘न तो कोई पद स्वीकार किया था और न ही किसी पद से इस्तीफा दिया है.’’