नौसेना ने बताया- P305 और नौका वरप्रदा पर मौजूद सभी 274 कर्मियों का पता चला
उन्होंने बताया, `महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में तट से आठ लाशें मिलीं और अन्य आठ शव गुजरात में वलसाड के निकट तट पर मिले.`
मुंबई: महाराष्ट्र और गुजरात के साहिलों से 16 और शवों के मिलने के साथ ही समुद्र में हादसे के शिकार हुए पी305 और खींचने वाली एक नौका के सभी 274 कर्मियों का पता चल गया है. नौसेना ने सोमवार को इस बारे में बताया. चक्रवात ताउते की वजह से बजरा पी305 समुद्र में डूब गया था और नौका वरप्रदा तट से दूर चली गयी थी.
नौसेना के तरजुमान ने बताया, "17 मई को कुल 274 (बजरा पी305 से 261 और नौका वरप्रदा से 13) कर्मियों के लापता होने की जानकारी मिली थी. पी305 से 186 और वरप्रदा से दो लोगों को समुद्र से महफूज निकाल लिया गया जबकि भारतीय नौसेना और तटरक्षक के जहाजों ने 70 शवों को समुद्र से बाहर निकाला."
यह भी पढ़ें: Coronavirus: लगातार कम हो रहे नए मामले, मरने वालों की तादाद में नहीं कोई कमी
उन्होंने बताया, "महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में तट से आठ लाशें मिलीं और अन्य आठ शव गुजरात में वलसाड के निकट तट पर मिले." तरजुमान ने बताया कि इस तरह से सभी 274 (बजरा पी305 से 261 कर्मी और नौका वरप्रदा से 13 कर्मी) लोगों का पता चल गया है. उन्होंने कहा कि लाशों की पहचान होने के बाद अंतिम पुष्टि की जायेगी.
एक अन्य अफसर ने बताया कि बचावकर्मियों ने रविवार तक जो 70 शव बरामद की गईं, समझा जाता है कि वे पी305 के कर्मी हैं. साहिलों पर बहकर आईं 16 लाशों के मिलने से हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर 86 हो सकती है लेकिन अब तक आधिकारिक मरने वालों तीदाद 70 ही है.
यह भी पढ़ें: अब SDM ने जड़ा युवक को थप्पड़, लगवाई उठक-बैठक, देखिए VIRAL VIDEO
एक अन्य अफसर ने बताया कि पीड़ितों के रिश्तेदार की लाशों के साथ मिली चीजों या प्रतीकों जैसे कि कपड़े, पहचान पत्र, कोई चोट का निशान, जन्म का निशान और टैटू की मदद से उनकी शिनाख्त करने का प्रयास कर रहे हैं। अगर शवों की पहचान नहीं हो पाती तो उनकी डीएनए जांच की जायेगी.
ZEE SALAAM LIVE TV