Neeraj Chopra Doha: नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीद की शुरूआत में ही जीत हासिल की है. आपको जानकारी के लिए बता दें ये दोहा में हो रहा है. इससे पहले सितंबर 2022 में नीरज चोपड़ा ने स्विटजरलैंड में हुई डायमंड लीग में ट्रॉफी जीती थी. इस साल उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 88.67 मीटर दूर भाला फेंका. नीरज चोपड़ा ने पहली कोशिशमें 88.67 मीटर दूर भाला फेंका जो उनके करियर का चौथा प्रदर्शन है. पिछले साल नीरज चोपड़ा को एंडरसन पीटर्स से हार का सामना करना पड़ा था. 


पहली बार 2018 में लिया हिस्सा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें नीरज चोपड़ा ने पहली बार 2018 में डायमंड लीग में हिस्सा लिया था. इस दौरान वह चौथे स्थान पर थे. इस बार चोपड़ा के करीब जैकब वडलेज्च रहे उन्होंने  88.63 मीटर दूर भाला फेंका जो चोपड़ा से केवल चार सेंटिमीटर पीछे था. जैकब ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता था. पिछले साल हुई डायमंड लीग में उन्होंने  90.88 मीटर दूर भाला फेंक कर रजत पदक हासिल किया था.



आपको जानकारी के लिए बता दें नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल हासिल किया था. जिसके बाद उनकी देश भर में काफी तारीफ हुई थी. नीरज ने ये कारनामा 7 अगस्त 2021 को कर दिखाया, जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री ने उनकी काफी तारीफ की थी. नीरज चोपड़ा ओंलपिक में मेडल जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट बने. ओलंपिक 2020 में उन्होंने 87.58 दूर भाला फेंका था. नीरज चोपड़ा का व्यक्तिगत रिकॉर्ड 89.94 मीटर दूर भाला फेंकाना है.  जो उन्होंने डायमंड लीग में बनाया था.