तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल से गोमांस को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. जहां एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी की शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार का आरोप है कि उसकी बेटी से पहले तो गोमांस को लेकर सवाल किया और उसके बाद छात्रा को प्रताड़ित किया. परिवार का कहना है कि शिक्षिका ने छात्रा से ये पूछा कि 'क्या वो गोमांस खाती है' उसके बाद छात्रा से उसकी क्लास के परदे का उपयोग कर के दूसरे बच्चों के जूते साफ करवाएं. परिवार का आरोप है कि बच्ची से पूछने के बाद की क्या वो गोमांस खाती है शिक्षिका ने कहा कि 'ऐसे लोग अहकांरी ही होंगे. छात्रा का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये मामला तमिलनाडु के कोयम्बटूर के सरकारी स्कूल का है और छात्रा सातंवी की छात्रा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवार ने दर्ज की है शिकायत
 परिवार ने छात्रा को थप्पड़ मारने का भी आरोप लगाया है. लड़की के पिता ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने दो बार स्कूल के प्रिंसिपल से इस बात की शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं मिला. इसके अलावा परिवार ने पुलिस से भी इस बात की शिकायत की थी. इस मामले में परिवार का कहना है कि पुलिस का रवैया संतोषजनक नहीं था. स्कूल प्रशासन ने भी इस मामले में अब तक कोई उचित कार्यवाई नहीं की.