गोमांस को लेकर मुस्लिम छात्रा को टीचर ने किया प्रताड़ित! परिवार वालों का ये है इल्जाम
तमिलनाडु के सरकारी स्कूल में एक टीचर की ओर से अपनी छात्रा से गोमांस को लेकर अटपटा सवाल करने का मामला सामने आया है. माता पिता ने शिक्षिका पर अपनी बच्ची से दूसरे बच्चों के जूते साफ करने का आरोप लगाया है.
तमिलनाडु के एक सरकारी स्कूल से गोमांस को लेकर एक नया विवाद सामने आया है. जहां एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी की शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिवार का आरोप है कि उसकी बेटी से पहले तो गोमांस को लेकर सवाल किया और उसके बाद छात्रा को प्रताड़ित किया. परिवार का कहना है कि शिक्षिका ने छात्रा से ये पूछा कि 'क्या वो गोमांस खाती है' उसके बाद छात्रा से उसकी क्लास के परदे का उपयोग कर के दूसरे बच्चों के जूते साफ करवाएं. परिवार का आरोप है कि बच्ची से पूछने के बाद की क्या वो गोमांस खाती है शिक्षिका ने कहा कि 'ऐसे लोग अहकांरी ही होंगे. छात्रा का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये मामला तमिलनाडु के कोयम्बटूर के सरकारी स्कूल का है और छात्रा सातंवी की छात्रा है.
परिवार ने दर्ज की है शिकायत
परिवार ने छात्रा को थप्पड़ मारने का भी आरोप लगाया है. लड़की के पिता ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि उन्होंने दो बार स्कूल के प्रिंसिपल से इस बात की शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं मिला. इसके अलावा परिवार ने पुलिस से भी इस बात की शिकायत की थी. इस मामले में परिवार का कहना है कि पुलिस का रवैया संतोषजनक नहीं था. स्कूल प्रशासन ने भी इस मामले में अब तक कोई उचित कार्यवाई नहीं की.