New Delhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद को उनकी संसद की सदस्यता बहाल होने के बाद उनका पुराना आवास 12 तुगलक लेन बंगला फिर से आवंटित कर दिया गया है. इसपर उनकी पहली प्रतिक्रिया आई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, "मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है." कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' वाली टिप्पणी से संबंधित मानहानि के मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के तीन दिन बाद सोमवार को उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई थी.



 सुप्रीम कोर्ट ने 'मोदी सरनेम' को लेकर 2019 में की गई टिप्पणी के संबंध में राहुल गांधी के खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्धि पर चार अगस्त को रोक लगा दी थी. जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल होने का मार्ग प्रशस्त हो गया था.


क्या है पूरा मामला
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के कोलार में कांग्रेस के एक रैली के दौरान तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरनेम का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि "कैसे सभी चोरों का सरनेम मोदी है? राहुल गांधी के इस बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था. गुजरात के भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था.


आपको बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ IPC 499 और 500 के तहत मामला दर्ज हुआ था. इसी मामले में राहुल गांधी को कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी. जिसकी वजह राहुल गांधी की संसद से सदस्यता चली गई थी. 


Zee Salaam