New Delhi: दिल्ली के औरंगजेब लेन का नाम बदला, अब इनके नाम से जाना जाएगा
New Delhi: दिल्ली में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम रोड 8 साल पहले कर दिया गया था. अब नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने बुधवार को औरंगजेब लेन का नाम बदल दिया है.
New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में औरंगजेब रोड (Aurangzeb Lane) का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड किए जाने के लगभग आठ साल बाद नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने बुधवार को घोषणा की कि क्षेत्र में औरंगजेब लेन का नाम भी इसी तरह डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन ( Dr. Abdul Kalam Lane) रखा जाएगा. आपको बता दें कि यह लेन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड को पृथ्वीराज रोड से जोड़ता है.
एनडीएमसी (NDMC) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय (Satish Upadhyay) ने कहा कि "इस बदलाव का प्रस्ताव बुधवार को परिषद की बैठक में रखा गया और इसे मंजूरी दे दी गई." आगे उन्होंने कहा कि "2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया था. लेकिन यह लेन अभी भी औरंगजेब लेन के नाम से जानी जाती थी और इसका परिवर्तन लंबित था. परिषद ने अब इसी तर्ज पर इस लेन का नाम बदलने को मंजूरी देने का फैसला किया है.'' 17वीं सदी के मुगल शासक औरंगजेब के लिए यहां कोई जगह नहीं थी.
नई दिल्ली (New Delhi) क्षेत्र का रखरखाव करने वाले नागरिक निकाय ने कहा कि एनडीएमसी (NDMC) क्षेत्र के तहत 'औरंगजेब लेन' का नाम बदलकर 'डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम करने पर विचार करने के लिए परिषद के समक्ष एक एजेंडा आइटम रखा गया है. एपीजे अब्दुल कलाम लेन' नई दिल्ली नगरपालिका अधिनियम, 1994 की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के संदर्भ में। परिषद ने औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन करने को मंजूरी दे दी है".
एनडीएमसी (NDMC) के एक अधिकारी ने कहा कि "2015 में औरंगजेब रोड का नाम बदलने के बाद, यह पहली बार है कि लेन का नाम बदलने का मुद्दा औपचारिक रूप से उठाया गया है. अधिकारी ने कहा कि "इसे उसी परिषद की बैठक में उठाया गया और बाद में पारित कर दिया गया"
Zee Salaam