New Maruti Swift to Launch Tomorrow: मारुति सुजुकी अपनी सबसे फेमस कार स्विफ्ट के फोर्थ जनरेशन मॉडल को कल लांच करने जा रही है. इस कार की बुकिंग पहले से ही 11,000 रुपए की टोकन मनी देकर की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट में पहले वाले मॉडल की जगह पर जेड सीरीज वाला 1.2 लीटर का थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो करीब 40 kmpl का मायलेज दे सकता है. इसके साथ-साथ नेक्स्ट जनरेशन स्विफ्ट में 6 एयर बैग के ADAS जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट प्राइस और कॉम्पिटिशन:
मारुति सुजुकी के मौजूदा मॉडल की कीमत 6 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है. लेकिन नए मॉडल में कई फीचर्स और डिजाइन को शामिल किया गया है, जिसकी वजह से इसकी कीमत में थोड़ा सा इजाफा किया गया है. नए मॉडल की शुरुआती कीमत 6.30 लाख रुपये है. भारत में ये हुंडई ग्रैंड i10, निओस और टाटा टियागो को कड़ी टक्कर देगा. 


एक्सटीरियर में बदलाव:
स्विफ्ट के नए डिजाइन की बात करूं तो इसके डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. ये पहले की तरह नजर आ रही है. इसके सामने वाले हेडलैम्प में प्रोजेक्टर सेटअप दिया गया है. इसके इनबिल्ट LED डे-टाइम रनिंग लैंप इसकी सुरक्षा को काफी हद तक बढ़ा देता है. स्विफ्ट के लोगो को ग्रिल के ठीक ऊपर और बोनट के नीचे रखा गया है. वहीं इस नए स्विफ्ट में 16 इंच के अलॉय व्हील को भी डिजाइन में शामिल किया गया है. 


इंटीरियर में बदलाव:
अगर इसके इंटीरियर डिजाइन की बात करूं तो इसमें भी काफी चीजें बदली गई है. इस नए स्विफ्ट में ब्लैक और व्हाइट डुअल-टोन थीम के साथ एक बिल्कुल नया डैशबोर्ड लेआउट दिया गया  है. वहीं इसमें स्लीक एसी वेंट के साथ-साथ नीचे HVAC कंट्रोल का ऑप्शन मिलता है.  म्यूजिक के लिए एपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और ब्लूटूथ जैसे सुविधा दी गई है. वहीं कंट्रोलिंग के लिए स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है. 


इंजन में नया क्या-क्या मिलेगा?
इस नए स्विफ्ट में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है. पहले स्विफ्ट में K12 चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता था, जिसे बदलकर जेड-सीरीज वाला 1.2 लीटर का नया थ्री-सिलेंडर पेट्रोल इंजन को शामिल किया गया है. ये इंजन 90 हार्स पॉवर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ-साथ खबरों के मुताबिक स्विफ्ट के इस मॉडल को CNG और हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ भी मार्केट में लांच किया जा सकता है.