जम्मू-कश्मीर में NIA की 14 ठिकानों पर रेड, IED धमाकों को लेकर चल रही जांच
27 जून को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के नरवाल इलाके से एक आईईडी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने शोपियां और बनिवाल निवासी नदीम अयूब राठर और तालिब उर रहमान को गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली: नेशनल इनवेंस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने 27 जून को 5 किलो आईईडी की बरामदगी और लश्कर-ए-मुस्तफा के टॉप कमांडर हिदायतुल्ला मलिक की गिरफ्तारी से जुड़े मामलों के सिलसिले में शनिवार को जम्मू-कश्मीर में 14 ठिकानों पर छापेमारी की. एनआईए ने शोपियां में छह, अनंतनाग में चार, बनिहाल में दो और जम्मू के सुंजवान में दो समेत 14 जगहों पर छापेमारी की.
27 जून को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के नरवाल इलाके से एक आईईडी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने शोपियां और बनिवाल निवासी नदीम अयूब राठर और तालिब उर रहमान को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी जम्मू में वायु सेना स्टेशन के उच्च सुरक्षा तकनीकी क्षेत्र में दो विस्फोटों के बाद हुई थी, जिसे ड्रोन के ज़रिए अंजाम दिया गया था.
पूछताछ के दौरान नदीम ने दो और आतंकवादियों के नामों का खुलासा किया था. जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
इससे पहले सीबीआई ने गन लाइसेंस घोटाले (Gun License Scam) में जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी, इसमें कई आईएएस शाहिद इकबाल चौधरी समेत बड़े अधिकारी शामिल थे. चौधरी वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में जनजातीय मामले के सचिव और सीईओ मिशन यूथ हैं. उन्होंने कठुआ, रियासी, राजौरी और उधमपुर जिलों के उपायुक्त के रूप में भी सेवाएं दी हैं.
ZEE SALAAM LIVE TV