Nipah Virus: मुल्क में निपाह वायरस के केस मिलने के बाद सरकार अलर्ट हो गई है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के डायरेक्टर जनरल डॉ. राजीव बहल ने आज यानी 15 सितंबर को बताया कि निपाह वायरस को रोकने के लिए कोशिश जारी है, सभी संक्रमित शख्स इंडेक्स मरीज पहले संक्रमित पेशेंट के संपर्क में आए थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आगे उन्होंने कहा, निपाह में संक्रमित लोगों की मृत्यु दर बहुत ज्यादा है. ये 40 से 70 फीसदी के बीच है, जबकि कोविड की मृत्यु दर 2 से 3 फीसदी थी." आज यानी 15 सितंबर को केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से संक्रमण के एक और मामले की तस्दीक हुई है. 


मंत्री ने कही ये बात
प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज के कार्यालय ने आज कहा, "39 साल के शख्स के नमूने में निपाह वायरस से संक्रमण की तस्दीक हुई है. वह एक अस्पताल में निगरानी में है. शख्स एक संक्रमित मरीज के सीधे संपर्क में आया था जिसकी 30 अगस्त को संक्रमण से मौत हो गई थी."


पूरा प्रदेश वायरस की चपेट में
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नए मामले के साथ ही कोझिकोड में निपाह वायरस के कुल मामलों की संख्या 6 हो गई है.  मरीजों की संख्या बढ़ने के वजह से प्रदेश सरकार ने उन सभी लोगों की जांच का फैसला किया जो संक्रमित शख्स के संपर्क में आए हैं. WHO और ICMR के अध्ययन से पता चला है कि सिर्फ कोझिकोड ही नहीं बल्कि पूरा प्रदेश इस तरह के वायरस की चपेट में है.


ऑनलाइन मोड में पढ़ाई
वहीं तमिलनाडु और कर्नाटक की सीमा से लगे राज्य के चेकपोस्टों पर निगरानी रखी जा रही है और वहां से गुजरने वाले हर गाड़ी में मौजूद लोगों में बुखार की लक्षणों की जांच की जा रही है. कोझिकोड जिले के सभी स्कूलों को शनिवार तक ऑनलाइन मोड में जाने के लिए कहा गया है.


Zee Salaam