नई दिल्ली: भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) का होली के मौके पर एक और गाना आ गया है. इस गाने की खास बात यह है कि यह गाना सियासी पार्टियों पर आधारित है. निरहुआ के इस गाने को लोग खूब प्यार दे रहे हैं. गाना 28 फरवरी को रिलीज हुआ और अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: रात को सोने से पहले पिएं एक गिलास दूध, पुरुष ही नहीं महिलाओं के लिए भी है फायदेमंद



इस गाने के बोल,"बुरा ना मानो होली है" (Bura Na Mano Holi Hai) है. गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव (Pyare Lal Yadav) ने लिखे हैं और इस गाने को आवाज खुद दिनेश लाल यादव ने दी है. वहीं म्यूजिक आशीश वर्मा (Ashish Verma) ने दिया है. 


यह भी देखें: "52 गज का दामन" की सिंगर Renuka Panwar का यह गाना दोबारा मचा रहा है धमाल, आप भी देखिए


गाने में एक मंच पर कुछ सियासी नेता बेठे हुए हैं और एक दूसरे पर हमले करते नज़र आ रहे हैं. वहीं निरहुआ की बात करें तो वो सफेद कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं और सन ग्लास भी लगाए हुए हैं. जिसमें वो काफी कूल नज़र आ रहे हैं. 


देखिए गाना:-



बता दें कि भोजपुरी इंडिस्ट्री की जानिब से एक से बढ़कर एक होली सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. खेसारी लाल यादव, निरहुआ, पवन सिंह, आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी जैसे सुपर स्टार्स के कई गाने रिलीज हो चुके हैं. हाल ही में आम्रपाली दुबे का भी गाना रिलीज हुआ है. गाने के बोल "होलिया में लागे बड़ी डर" (Holiya Me Lage Badi Dar) हैं. यह गाना भी यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. 


देखिए आम्रपाली दुबे का गाना



ZEE SALAAM LIVE TV