Nirahua on Unemployment: बच्चा न पैदा करके मोदी और योगी ने बेरोजगारी रोकी, निरहुआ का वीडियो वायरल
Nirahua on Unemployment: सोशल मीडिया पर निरहुआ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं मोदी और योगी जी ने बच्चे न पैदा करके बेरोजगारी को रोक दिया है, पूरी खबर पढ़ें.
Nirahua on Unemployment: सोशल मीडिया पर भोजपुरी स्टार और बीजेपी नेता निरहुआ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चे पैदा करने को देश में बेरोजगारी से जोड़ रहे हैं. जनपद आज़मगढ़ के सांसद का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह कह रहे हैं कि मोदी और योगी ने बेरोजगारी रोक दी है.
बेरोजगारी पर क्या बोले निरहुआ?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में निरहुआ कहते हैं, "बताओ एक भी बच्चा है मोदी या योगी जी का? तो मोदी जी और योगी जी ने तो बेरोजगारी रोक दी है. तो बेरोजगारी कौन बढ़ा रहा है. जो बच्चे पर बच्चा पैदा किए जा रहा है और सरकार कह रही है कि रुक जाओ तो मान भी नहीं रहा है. जो लोग रह रहे हैं कि देश में बेरोजगारी है उनको पता होना चाहिए कि बेरोजगारी रुकी है और जो तुम बच्चा पैदा कर रहे हो उससे बेरोजगारी बढ़ रही है."
निरहुआ आगे कहते हैं कि आप कह रहे हो कि हम बेरोजगार हैं, तो तुम 8 बेरोजगार और पैदा क्यों कर रहे हो? निरहुआ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसपर अलग-अलग टिप्पणी कर रहे हैं. हालांकि यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो कब का है और जी सलाम स्वतंत्र तौर पर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
विपक्ष बना रहा है बेरोजगारी को निशाना
बता दें, निरहुआ का बयान ऐसे वक्त में आया है जब विपक्ष बेरोजगारी को लेकर सरकार पर निशाना साधे हुए है. कांग्रेस के इंतेखाबी मंशूर में भी बेरोजगारी और युवाओं को नौकरी और फेलोशिप देने की बात कही गई है. सियासी जानकार इसे विपक्ष का एक अहम मुद्दा मान रहा है. जिससे सरकार को बड़ी संख्या में नुकसान पहुंचाया जा सकता है.