पूर्णियाः राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें ‘फेविकॉल’ का ब्रांड एंबेसडर होना चाहिए. ‘जन सुराज अभियान’ के तहत पूर्णिया पहुंचे किशोर ने कहा, ‘‘अगर फेविकॉल कंपनी वाले मुझसे मिलेंगे तो मैं उनको सलाह दूंगा कि नीतीश कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लें. किसी की भी सरकार हो लेकिन वह कुर्सी से चिपके हुए रहते हैं.’’ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशांत किशोर ने कहा, 90 डिग्री के कोण पर झुक रहे थे नीतीश 
प्रशांत किशोर के इस बयान पर कि बिहार में हुए राजनीतिक बदलाव का राष्ट्रीय राजनीति पर कोई असर नहीं होगा, नीतीश ने कहा था कि उनके इस बयान से लोग यही समझेंगे कि उनका मन भाजपा के साथ रहने का है. मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर किशोर ने कहा, ‘‘एक महीने पहले तक 90 डिग्री के कोण पर झुक कर वह प्राणाम कर रहे थे, वह अगर किसी को भाजपा की बी टीम कह रहे हैं तो यह हास्यास्पद है. आप खुद उनके साथ थे और कल फिर से कहां जाएंगे कोई नहीं जानता.’’ 

मेरा मकसद सीएम या पीएम बनना नहीं 
आईपैक के संस्थापक का इशारा नीतीश के इस साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की तरफ था, जिसमें नीतीश प्रधानमंत्री को नमस्कार करने के लिए 90 डिग्री के कोण पर झुक गए थे. पद की लालसा में ‘जन सुराज अभियान’ चलाने की अटकलों पर किशोर ने सफाई पेश करते हुए कहा, ‘‘मेरा मकसद सीएम या पीएम बनना नहीं है. मेरा मकसद बिहार के अच्छे लोगों को सियासत में लाने का है. मैं सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए संघर्ष करने की कोशिश कर रहा हूं.’’ प्रशांत किशोर ने कहा कि उनकी पदयात्रा के एक महीने के अंदर यह तय होगा कि आगे राजनीतिक दल बनाना है या नहीं?


ऐसी ही दिलचस्प खबरों के लिए विजिट करें zeesalaam.in