नई दिल्ली: हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की दरगाह ( Hazrat Nizamuddin Auliya Dargah) फिर बंद होने जा रही है। यह फैसला दरगाह कमेटी ने कोविड की वजह से लिया है। दरअस ज़ायरीन की तादाद लगातार बढ़ रही थी, जिस वजह से कोरोना फैलने का खदशा ज्यादा था, इसी वजह से कमेटी ने दरगाह को बंद करने का फैसला लिया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

5 अक्टूबर को हज़रत निज़ामुद्दीन औलिया की यौमे विलादत है। ऐसे में कयास यह लगाया जा रहा था कि दरगाह में भारी भीड़ उमड़ सकती है और ज्यादा भीड़ कोरोना के फैलनी की वजह बन सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कमेटी ने दरगाह को बंद करने का फैसला लिया है। 


यह भी पढ़ें: जिसने मेरा घर तोड़ा है, वही अपनी हाथों से जोड़ेगा”, बाहुबली नेता अतीक अहमद के बेटे की खुली धमकी


आपको बता दें 6 सितंबर को कमेटी के आदेश के बाद दरगाह को खोला गया था, इस से पहले दरगाह खोलने की तारीख 5 अगस्त रखी गई थी, लेकिन इंताज़ामात मुकम्मल ना होने की वजह से दरगाह को खोलने का फैसला 6 सितंबर तक टाल दिया गया था।


Zee Salaam Live TV