Noida Traffic Jam: गुरुवार सुबह दिल्ली-नोएडा सीमा पर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम देखने को मिला है. बता दें, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसानों ने संसद तक विरोध मार्च की घोषणा की है. जिसकी बाद यह जाम के हालात पैदा हो गए हैं. सरिता विहार में जाम में कई दोपहिया और चार पहिया वाहन फंस गए हैं और दिल्ली से नोएडा मार्ग पर भी भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है.


पुलिस ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीआईजी, अतिरिक्त, सीपी (एलएंडओ), शिवहरि मीना ने कहा, "धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी सीमाओं को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. सभी सीमाओं पर भारी सुरक्षा तैनाती की गई है. व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. सुरक्षा बढ़ा दी गई है. हम किसानों से बातचीत कर रहे हैं."  सभी वाहनों की जांच की जा रही है."


क्यों कर रहे हैं किसान विरोध प्रदर्शन


बता दें, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में किसान दिसंबर 2023 से स्थानीय विकास प्राधिकरणों के जरिए अधिग्रहीत अपनी जमीन के बदले बढ़े हुए मुआवजे और विकसित जमीन के हिस्सों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे देखते हुए, किसान संगठनों ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए गुरुवार को देश की राजधानी में 'किसान महापंचायत' और संसद तक विरोध मार्च का आह्वान किया है.


पुलिस ने धारा 144 लगा दी है. ये रेस्ट्रिक्शन्स 7 और 8 फरवरी को लागू रहने वाली हैं. आदेश के मुताबिक, प्रतिबंधों में पांच से अधिक लोगों के गैरकानूनी जमावड़े और धार्मिक और राजनीतिक सहित अनधिकृत जुलूसों पर प्रतिबंध शामिल है. 



जाम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमं कारें रेंगती हुई दिख रही हैं. नोएडा-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर जबरदस्त जाम है. पुलिस गाड़ियों को निकलवाने की कोशिशों में लगी हुई है.