North East Express Train Accident: बिहार के जिला बक्सर में रेल हादसा हुआ है. यहां नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12506) की 6 बोगियां पटरी से उतर गईं हैं. हादसे में मुसाफिर जख्मी हो गए हैं. नार्थ ईस्स एक्प्रेस दिल्ली से असम के कामख्या जा रही थी. हादसा करीब रात 10 बजे पेश आया. हादसे के बाद कई अफसर मौके पर पहुंचे. यहां राहत और बचाव काम जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए. 



हादसे के बाद नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर ने एक्स पर लिखा, "दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट आज 21.35 बजे आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए."


हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि "हमने घटना की जानकारी ले ली है. राहत बचाव कार्य जारी है." उन्होंने एक्स पर लिखा, ''बक्सर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट ट्रेन के डिरेल होने की सूचना प्राप्त हुई है. इस संबंध में रेलवे के आला अधिकारियों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया. बाबा केदारनाथ से कामना करता हूं कि सभी यात्री सुरक्षित हों. राहत कार्य शुरू हो चुका है."


एबीपी न्यूज ने लिखा है कि हादसे में कम से कम 20 लोग घायल हुए हैं. हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें लोगों को चीखते-पुकारते सुना जा सकता है.