Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लोगों को आश्वासन दिया है कि वह इलेक्शन से पहले लोगों से किए गए सारे वादों को पूरा करेंगे भले ही कम पैसे हों. उनका कहना है कि वह विकास के काम करते हुए कल्याणकारी योजनाओं को भी जारी रखेंगे. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि "सरकार वित्तीय बाधाओं से जूझ रही है लेकिन हमारे पास इतनी सामर्थ्य है कि हम गरीबों का सपोर्ट कर सकें." चंद्रबाबू नायडू ये बातें इसलिए कर रहे थे क्योंकि उन्होंने राज्य में 'दीपम-2' स्कीम चलाई है. इसके तहत सरकार की तरफ से गरीब औरतों को साल में 3 सिलिंडर मुफ्त दिए जाने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुफ्त सिलिंडर
दरअसल तेलगू देशम पार्टी के नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इलेक्शन से पहले वादा किया था कि अदर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो गरीब औरतों को साल में 3 रसोई गैस सिलिंडर दिए जाएंगे. चंद्रबाबू नायडू एक औरत अंबाती संथामा के घर पहुंचे और उन्हें मुफ्त में सिलिंडर दिया. इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने गैस से भरी एक गाड़ी को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि राज्य में तेलगू देशम पार्टी की तरफ से कल्याणकारी स्कीम लागू की जाएगी.


यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश: पटाखा विस्फोट में दो महिला समेत तीन जिंदा जले, 11 गंभीर रूप से घायल


48 घंटे के अंदर मिलेंगे पैसे
मुफ़्त एलपीजी सिलेंडर योजना के बारे में चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि लाभार्थियों को 48 घंटे के भीतर उनके खातों में गैस सिलेंडर की पूरी कीमत वापस मिल जाएगी. उन्होंने कहा, "हम एलपीजी सिलेंडर की कैशलेस डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र पर भी काम कर रहे हैं."


लोगों को पेंशन
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू एक दूसरी औरत बालीजेपल्ली जानकी के घर गए और उन्हें NTR भरोसा पेंशन के तहत 4000 रुपये दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार चुनाव से पहले किए गए वादे के मुताबिक सीनियर नागरिकों, शारीरिक रूप से विकलांग और बेसहारा औरतों सहित 64 लाख लोगों को बढ़ी हुई पेंशन दे रही है. "हमने निर्देश दिया है कि पेंशन के पैसे फायदा हासिल करने वालों को उनके दरवाजे पर दी जाएगी.