लखनऊ: पीस पार्टी के सद्र डॉक्टर अयूब अंसारी पर लखनऊ के उर्दू अखबारों में आईन मुखालिफ इंश्तिहारात शाया करवाने के मामले में कौमी सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत कार्रवाई की गई है. अयूब अंसारी फिलहाल जेल में बंद हैं. उन पर इल्ज़ाम है कि इस इश्तिहार में डॉक्टर अयूब ने मुल्क मुखालिफ और समाज को तोड़ने वाली बातें कही थीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉ. अंसारी के खिलाफ लखनऊ के हज़रगज थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. लखनऊ में गुज़िश्ता एक अगस्त को पीस पार्टी सद्र को गोरखपुर के बड़हलगंज में मौजूद उनकी रिहाईश पर छापेमारी कर हिरासत में लिया गया है. लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की तरफ से डॉ अयूब पर NSA लगाया गया है. 


गौरतलब है कि डॉक्टर अयूब की पीस पार्टी ने कुछ दिन पहले ही हाईकोर्ट में अर्ज़ी दाखिल कर काशी-मथुरा मामले में खुद को पार्टी बनाए जाने की मांग की थी.


क्या है राष्ट्रीय सुरक्षा कानून?
कौमी सिक्योरिटी एक्ट-1980 (NSA) मुल्क की सिक्योरिटी से मुतअल्लिक हुकूमतों को कुछ खास ताकतें देने से मुतअल्लिक कानून है. यह कानून मरकज़ और सूबाई हुकूमतों को किसी भी मुश्तबा शख्स को हिरासत में लेने की ताकत देता है. यह एक्ट 23 सितंबर, 1980 में इंदिरा गांधी की हुकूमत के दौरान बना था.