Nude Man in Mumbai Local Train:  मुंबई लोकल ट्रेन में एक अजीबो गरीब वाकया सामने आया है. जहां एक शख्स बिना किसी कपड़े के मुंबई लोकल ट्रेन के महिला कोच में चढ़ गया. शख्स के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. शख्स को इस हाल में देखकर ट्रेन में मौजूद लड़कियां की हालात खराब हो गई. इसके बाद महिला बोगी में चीख पुकार मच गई. पुलिस के मुताबिक घटना घाटकोपर रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई की लाइफ लाइन है लोकल ट्रेन 
मुंबई लोकल को शहर की लाइफ लाइन कहा जाता है, हजारों की संख्या में लोग इसमें सफर करते हैं, और अपने रोजी रोटी के लिए दौड़ भाग करते हैं. कई बार तो लोग सिर्फ मुंबई लोकल में यूं ही टाइम पास करने के लिए चढ़ जाते हैं. आज कल की युवा पीढ़ी रील्स वीडियो बनाने के लिए भी मुंबई लोकल को एक बेहतर जगह मानते हैं. लेकिन दो दिन पहले इसी लोकल ट्रेन में एक आदमी बिना कपड़ों के चढ़ गया और वह भी महिला बोगी में, इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि उन महिलाओं पर क्या बीती होगी. 


शख्स को धक्का देकर निकाला गया बाहर
महिलाएं शख्स को देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगीं और ट्रेन के गार्ड को फौरन उसे बाहर निकालने के लिए कहा. गार्ड फौरन वहां पहुंचा और शख्स को बाहर जाने के लिए कहने लगा, लेकिन शख्स बाहर नहीं जा रहा था, शख्स की इस हरकत से गार्ड और बाकी महिलाएं काफी गुस्सा हो गईं, और उसे धक्का देकर बाहर निकालने के लिए कहने लगी, गार्ड ने भी वही किया.. उस शख्स को चलती ट्रेन से गार्ड ने धक्का दे दिया. जिससे वह प्लेटफॉर्म पर गिर गया. 


दिमागी रूप से बीमार था शख्स
रेलवे पुलिस के मुताबिक घटना घाटकोपर रेलवे स्टेशन का है. पुलिस के मुताबिक शख्स दिमागी रूप से बीमार था, और वह ऐसे ही पागलों की तरह नंगा घूमता रहता है. ये घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है. 


Video: