भुवनेश्वर: बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान 'अम्फान' घुमड़ रहा है. इसके लिए ओडिशा हुकूमत ने जुमा को साहिली इलाकों के 12 जिला कलेक्टरों को अलर्ट रहने और हालात पर नज़र बनाए रखने के लिए कहा है. चीफ सैक्रेटरी असित त्रिपाठी ने यह यकीनी बनाने के लिए जुमा को एक मीटिंग की और कहा कि तूफान की वजह से पैदा होने वाली किसी ना खुशगवार वारदात से निपटने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खुसूसी राहती कमिश्नर (एसआरसी) प्रदीप जेना ने कहा कि आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के जनूबी मशरिक हिस्से के ऊपर कम दबाव गहराकर एक डिप्रेशन में तब्दील हो सकता है और उसके बाद वह बंगाल की खाड़ी के जनूबी हिस्से और उससे लगे दरमियाना हिस्से के ऊपर 16 मई की शाम तक एक गरदाबी तूफान में तब्दील हो सकता है.


एसआरसी प्रदीप जेना ने कहा कि यह तय नहीं है,"तूफान शुमाली ओडिशा से टकराएगा या मगरिबी बंगाल या बांग्लादेश की तरफ बढ़ जाएगा. अभी हालत साफ नहीं है लेकिन हुकूमत मुमकिना तूफान से निपटने के लिए तैयार है. एहतियात के तौर पर हमने 12 जिला कलेक्टरों को हाई अलर्ट पर रखा है."