Odisha News: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है.  पूर्व मंत्री व भाजपा के सीनियर नेता बिजय महापात्रा के बेटे अरविंद महापात्रा ने गुरुवार, 7 मार्च को राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गए. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नवीन पटनायक और दूसरे बीजद नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम पटनायक ने अरविंद महापात्रा और उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने कहा, "अरविंद बाबू, हम बीजू जनता दल में आपका स्वागत करते हैं. केंद्रपाड़ा जिले के लिए कड़ी मेहनत करें."


इस बीच, अरविंद महापात्रा ने केंद्रपाड़ा और ओडिशा के लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए सीएम पटनायक को धन्यवाद दिया. महापात्रा ने कहा कि उन्होंने राजनीति में एंट्री करने और बीजद में शामिल होने से पहले पटकुरा के लोगों से इस पर बातचीच की और अपने पिता का आशीर्वाद लिया. महापात्रा ने कहा, "2019 से मैं पटकुरा निर्वाचन क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों का दौरा कर रहा हूं और मुझे एक ऐसे मंच की जरूरत महसूस हुई, जिसके जरिए मैं पटकुरा के बहुमुखी विकास के लिए काम कर सकूं."


अरविंद महापात्रा के पिता बिजॉय महापात्रा ओडिशा के पूर्व सीएम बीजू पटनायक के काफी करीबी थे. बिजॉय महापात्रा को साल 1990 और 1995 के बीच बीजू पटनायक के मंत्रिमंडल में सबसे मजबूत मंत्री के तौर पर माना जाता था. वह केंद्रपाड़ा जिले के पटकुरा असेंबली से चार बार के विधायक रहे हैं.


हालांकि, उन्हें साल 2000 में पटकुरा इलाके से चुनाव लड़ने के लिए बीजद द्वारा टिकट देने से इनकार कर दिया गया था. उसी साल उन्हें पार्टी से भी सस्पेंड भी कर दिया गया था. इसके बाद वह BJP में शामिल हो गए थे.   
लेकिन भाजपा में बिजॉय कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर सके. वह लंबे वक्त से पार्टी में हाशिए पर हैं.