Okhala MCD Election Result: यहां देखिए ओखला विधानसभा के तहत आने वाले 5 वार्डों की हालत
Zakir Nagar, Abul Fazal MCD Result: दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों का ऐलान हो रहा है. इस खबर में हम आपको ओखला विधानसभा के तहत आने वाले 5 वार्डों के बारे में बताएंगे.
Okhla Delhi MCD Chunav Result 2022: 5 दिसंबर को हुई एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग के आज नतीजों का ऐलान हो रहा है. इस खबर में हम आपको ओखला विधानसभा सीट के तहत आने वाले सभी वार्डों के बारे में अपडेट देंगे. ओखली विधानसभा के तहत 5 वार्ड आते हैं. जिनमें ओखला खादर ईस्ट, मदनपुर खादर वेस्ट, सरिता विहार, अबुल फजल एनक्लेव और ज़ाकिर नगर शामिल हैं. इन 5 पांच वार्डों में तीन वार्ड रिजर्व हैं. जिसमें की मदनपुर खादर ईस्ट SC रिजर्व है, सरिता विहार महिला आरक्षित और ज़ाकिर नगर सामान्य महिला रिजर्व वार्ड है. इसके अलावा मदनपुर खादर वेस्ट और अबुल फजल जनरल वार्ड है.
आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान दिल्ली के ओखला विधान सभा क्षेत्र से विधायक हैं. आबादी के हिसाब से बात की जाए तो ओखला की कुल आबादी 319309 है जिसमें की 31246 लोग SC से आते हैं. चलिए अब आपको ओखला के वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हैं.
➤ मदनपुर खादर ईस्ट- वर्तमान पार्षद- संतोष देवी, बीजेपी
➤ मदनपुर खादर वेस्ट-वर्तमान पार्षद- कमलेश, बीजेपी
➤ सरिता विहार- वर्तमान पार्षद- जुही खान, आप
➤ अबुल फजल एन्कलेव- वर्तमान पार्षद- अब्दुल वाजिद खान,
➤ जाकिर नगर- वर्तमान पार्षद- शोएब दानिश, कांग्रेस
मदनपुर खादर ईस्ट (SC) के उम्मीदवार
➤ AAP- प्रवीण कुमार
➤ BJP- डा. लेखराज सिंह
➤ Cong- जीवन सिंह
प्रवीण कुमार ने दर्ज की जीत
मदनपुर खादर वेस्ट (SC) के उम्मीदवार
➤ AAP- कर्मवीर बिधूड़ी
➤ BJP- ब्रम्हा सिंह
➤ Cong- विजय पाल
ब्रह्म सिंह ने जीत दर्ज की
सरिता विहार- (Wom) के उम्मीदवार
➤ AAP- मुस्कान बिधूड़ी
➤ BJP- नीतू मनीष चौधरी
➤ Cong- जबेरिया महफूज
नीतू मनीष चौधरी ने जीत दर्ज की
अबुल फजल एन्क्लेव (Gen) के उम्मीदवार
➤ AAP- वाजिद खान
➤ BJP- चरण सिंह
➤ Cong- आरिबा खान
अरीबा खान ने दर्ज की जीत
जाकिर नगर- (Gen) के उम्मीदवार
➤ AAP- सलमा खान
➤ BJP- लता चौहान
➤ Cong- नाज़िया दानिश
नाज़िया दानिश ने दर्ज की जीत
ZEE SALAAM LIVE TV