नई दिल्ली: हज 2022 की तैयारियां अब अपने आखिरी दौर में है और दिल्ली एयरपोर्ट से 5 जून को आज़मींन की पहली फ्लाइट उड़ान भरेगी. दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 20 फ्लाइट्स से 8 हज़ार आज़मींन हज के मुक़द्दस सफर पर जाएंगे. इस बार पूरे मुल्क में 10 एम्बरकेशन पॉइंट बनाए गए है जहां से आज़मींन की फ्लाइट उड़ान भरेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली एयरपोर्ट से 5 जून से 16 जून फ्लाइट्स का सिलसिला जारी रहेगा. दिल्ली से हर साल पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल और उत्तराखंड के आज़मींन हज पर जाते है और दिल्ली पहुंचने पर इनकी देख रेख की पूरी जिम्मेदारी दिल्ली स्टेट हज कमेटी देखती है. इस बार भी दिल्ली के तुर्कमान गेट पर तमाम आज़मींन को रखा जाएगा और यही पर उड़ान भरने से 72 घण्टे पहले आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा.


दिल्ली एयरपोर्ट से इस बार दिल्ली के 835, पंजाब के 218, वेस्ट यूपी के 3700, उत्तराखंड के 485, हिमाचल के 38 और हरियाणा के 617 आज़मींन हज के लिए जाएंगे. कोरोना के मद्देनजर इस बार भी सऊदी हुकूमत कड़े नियमों के साथ चल रही है.


भारत से 80 हज़ार के करीब आज़मींन हज के मुक़द्दस सफर पर जा रहे है. ये तादाद इंडोनेशिया और पाकिस्तान के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा है. इस बार सऊदी सरकार ने आज़मींन को सीधा आबे ज़म-ज़म लाने से भी रोका है. आज़मींन की वापसी पर भारत आकर ही सभी आज़मींन को आबे ज़म ज़म मिलेगा.


Zee Salaam Live TV: