घटेगी प्याज की कीमत? बढ़ती कीमतों के बीच सरकार ने उठाया ये कदम
Onion Price Hike: प्याज की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है. ऐसे में सरकार ने एक कदम उठाया है, जिससे प्याज की कीमतें घट सकती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
Onion Price Hike: इन दिनों प्याज में बहुत तेजी से उछाल आया है. दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में प्याज 80 रुपये किलो तक बिक रही है. एक हफ्ते में ही प्याज की कीमत दोगुनी हो गई है. पिछले हफ्ते प्याज 35-40 रुपये किलो तक बिक रही थी. लेकिन अब प्याज के दाम 75-80 रुपये किले तक हो गई है. आम आदमी महंगाई से परेशान है.
सरकार ने खोले स्टॉक
लोगों का मानना है कि मानसून की वजह से सप्लाई नहीं हो पाई है इसलिए प्याज की कीमतें बढ़ी हैं. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि त्योहारी सीजन में डिमांड बढ़ी है, इसलिए प्याज की कीमत बढ़ी है. ऐसें में सरकार ने प्याज की आपूर्ति करने के लिए जमा की गई प्याज के स्टॉक खोल दिए हैं. यह स्टॉक कई राज्यों में थे. ऐसे में अनुमान लगाया लगाया जा रहा है कि प्याज की कीमतें कम हो जाएंगी.
दिवाली से पहले बढ़ी डिमांड
दिवाली से पहले कई सब्जियों की डिमांड बढ़ी है, ऐसे में इनके दाम भी बढ़े हैं. प्याज समेत कुछ सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं. पिछले दिनों मानसून की वजह से सब्जियों को नुक्सान हुआ था इसलिए भी सब्जियों के दामों में उछाल आई है. लाइव मिंट ने सरकार के एक अफसर के हवाले से लिखा है कि "सरकार मौजूदा महंगाई को रोकने के लिए अपने बफर स्टॉक से करीब 16 शहरों में प्याज बेचना जारी रखेगी."
यहां बिक रही सस्ती प्याज
प्याज की कीमतों की अगर बात करें तो दिल्ली में प्याज 80 रुपये किलो तक बिक रही है. बीते हफ्ते यह कीमत 35-40 रुपये किलो तक थी. इसके साथ ही दिल्ली, कानपुर और कोलकाता में प्याज की कीमतें नहीं बढ़ी हैं. लेकिन यहां भी प्याज की कीमतें बढ़ने का अंदेशा है.
ऐसे आई गिरावट
सरकार ने प्याज की कीमतों को कम करने के लिए इसका न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) 800 डॉलर रखा है. सरकार के मुताबिक इस कीमत से प्याज की कीमतों में 5-9 फीसद तक गिरावट आई है.
इसलिए बढ़ीं प्याज की कीमतें
जानकारों की मानें तो कमजोर मानसून की वजह से महाराष्ट्र और कर्नाटक में प्याज की फसल को नुकसान पहुंचा है. इससे कटाई में देरी हुई है. सर्दियों की फसल का स्टॉक करीब खत्म हो गया है. इसलिए कीमतों में उछाल आया है.