गौतम बुद्धनगर नोएडा पुलिस के ज़रिए हाल ही में शुरू किए गए "ऑपरेशन मुस्कान" के ज़रिए 78 बच्चों ने फिर से मां के आंचल में जगह हासिल करली है. जानकारी के मुताबिक इस ऑपरेशन के तहत परिवारों से बिछड़े 47 और शेल्टर होम में रह रहे 21 बच्चों को परिवार वालों से मिलवाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवा सौ करोड़ के मुल्क में किसी को ढूंढना बहुत मुश्किल काम होता है. अगर किसी गुमशुदा का तलाश कर भी लिया जाए तो फिर उसके परिवार को ढूंढना उससे भी ज्यादा मुश्किल काम है लेकिन नोएडा पुलिस ने इसे बहुत सलीके से अंजाम दिया और 78 बच्चों को उनकी मां का आंचल फिर से हासिल कराया.



गौतमबुद्ध नगर जिले में बाल और महिला सुरक्षा टीम, एएचयूटी की शाखा ने पिछले एक महीने के अंदर जिले से गुमशुदा सैकड़ो बच्चो मे से 47 मासूमों को पुलिस ने बरामद उनके माता-पिता को सौप दिया. इसके साथ ही 21 बच्चे जो शेल्टर होम के रह रहे थे, उनको पुलिस ने ट्रेस कर परिजनों से मिलवाया है.


ऑपरेशन मुस्कान की कामयाबी और समापन के मौके पर नोएडा में मौजूद कमिश्नर ऑफिस में अफसरों को पुलिस कमिश्नरेट की जानिब से सम्मानित किया. 


ZEE SALAAM LIVE TV