Owaisi on Bihar Violence: AIMIM चीफ असदुद्दी उवैसी हाल ही में बिहार और बंगाल में हुई हिंसा पर राज्य सरकारों पर बरसे हैं. उन्होंने दोनों जगहों पर हुई हिंसा के लिए राज्य सरकारों को ही जिम्मेदार ठहराया है. बिहार में हुई हिंसा के लिए असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार पर कड़ें में हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि "नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जानते थे कि यह संवेदनशील इलाका है लेकिन इन लोगों ने हिंसा को रोकने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठाया."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओवैसी के मुताबिक बिहार में हुई हिंसा के लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने इल्जाम लगाया कि "नीतीश कुमार को हिंसा को लेकर कोई पछतावा नहीं है. क्योंकि वह इसके बावजूद इफ्तार पार्टी में गए थे." ओवैसी के हमले के बाद JDU का रिएक्शन आया है. जेडूयू नेता नीरज कुमार ने इल्जाम लगाया कि "सबको मालूम है कि ओवैसी BJP की बी टीम है उनके आका अमित शाह हैं."


यह भी पढ़ें: कर्नाटक में ओवैसी की पार्टी उतारेगी 25 उम्मीदवार; इस पार्टी से हो सकता है गठबंधन


ओवैसी ने कहा है कि "राज्य की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है. जो लोक जुलूस निकालते हैं, उनके जिम्मेदार आयोजक होते हैं." ओवैसी ने तेजस्वी के बारे में कहा कि "सिर्फ ट्वीट कर देना काफी नहीं है, सवाल ये है कि आपने अभी तक जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की." उन्होंने पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान करने पर जोर दिया. 


असदुद्दीन उवैसी ने सवाल पूछा है कि "नीतीश-तेजस्वी पूरी तरह से फेल है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हिंसा प्रभावित इलाकों में क्यों नहीं गए हैं. नीतीश कुार और RJD बीजेपी को मजबूत करने और मुसलमानों में खौफ पैदा करने में मदद कर रही है."


ओवैसी ने कहा कि "चाहे वह पश्चिम बंगाल हो या बिहार सरकार, या चाहे कर्नाटक में इदरीस पाशा की मॉब लिंचिंग, यह राज्य सरकारों की विफलता है, क्योंकि जब ये हो रहा था तब प्रेदेश की सरकारें क्या कर रही थीं?"


Zee Salaam Live TV: