Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयरियों में जुटी हुई है. इस बार सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला होने की संभावना है.  वहीं, सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन  (AIMIM) की भी दिल्ली चुनाव में एंट्री हो गई है. माना जा रहा है कि AIMIM दिल्ली की कम से कम 10 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. इसी क्रम में पार्टी ने हाल ही में मुस्तफाबाद सीट से दिल्ली दंगों के मुल्जिम व पूर्व निगम पार्षद ताहिर हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सियासी गलियारों में यह भी चर्चाएं हैं कि दिल्ली दंगो के एक और आरोपी को टिकट दे सकते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि दिल्ली दंगे के 'पोस्टर बॉय' शाहरुख पठान को AIMIM चुनावी अखाड़े में उतार सकती है. हालांकि,  इसे लेकर अभी पार्टी की तरफ से अधिकाकिरत पुष्टि नहीं हुई है.


हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ताहिर हुसैन को टिकट देने के बारे में सवाल पर उन्होंने बीजेपी, कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला और सिख दंगों से लेकर मालेगांव ब्लास्ट तक की याद दिला दी. उन्होंने इस दैरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि दूसरों पर उंगली उठाने से पहले खुद को देखना चाहिए.


"सिख दंगों के मुल्जिमों को किसने टिकट दिया था"
लोकसभा सदस्य ओवैसी ने कहा, "सिख दंगों के मुल्जिमों को किसने टिकट दिया था. मालेगांव मामले में UAPA के चार्जेज झेल रहे लोगों को किसने संसद का मेंबर बनाया. और, तो और अरविंद केजरीवाल और उनके सहयोगी कई मामलों में आरोपी हैं और उनके ऊपर केस चल रहे हैं. इन पार्टियों को किसी और की तरफ उंगली उठाने से पहले खुद के गिरेबान में भी झांकना चाहिए."


 शाहरुख पठान के नाम पार्टी कर रही है विचार: शोएब जामेई
उल्लेखनीय है कि AIMIM दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जामेई ने कहा था कि पार्टी शाहरुख पठान के नाम पर विचार कर रही है, लेकिन अभी तक पार्टी ने कोई फैसला नहीं किया है. जबकि कुछ दिन पहले ही जामेई ने पठान के परिवार वालों से मुलाकात भी की थी और इस मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इसके बाद ही जामेई ने यह भी कहा था कि पार्टी आगामी चुनावों में 12 सीट पर उम्मीदवार उतारने की योजना बना रही है.


जेल में है शाहरुख पठान
साल 2020 के दंगों के दौरान पठान ने एक पुलिसकर्मी पर बंदूक तान दी थी. बंदूक के साथ उसकी तस्वीर तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. इसके बाद में पठान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, तब से जेल में हैं. दिल्ली की 70 सदस्यीय वाली विधानसभा के लिए अगले साल फरवरी में चुनाव होने हैं.