पाकिस्तान भारत के साथ सुधारना चाहता है संबंध? Deputy PM का बड़ा बयान
Pakistan India Diplomatic Relations: भारत और पाकिस्तान के बीच देश की आजादी के बाद से ही तनाव चल रहा है. अब पाकिस्तान भारत के साथ रिश्ते सुधारना चाहता है. उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने बड़ा बयान दिया है.
Pakistan India Diplomatic Relations: पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि भारत के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए आपसी इच्छाशक्ति की जरूरत है. डार ने 2 जनवरी 2025 को यहां विदेश कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए पिछले साल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार के सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान के कूटनीतिक प्रयासों का जिक्र किया है. जब उनसे भारत के साथ पाकिस्तान के संबंधों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संयुक्त रूप से प्रयास किए जाने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि ताली दोनों हाथों से बजती है.
बांग्लादेश के साथ मजबूत होंगे रिश्ते- मंत्री
डार ने अगले महीने बांग्लादेश की यात्रा की योजना का भी ऐलान किया और कहा कि पिछले साल अगस्त में हसीना सरकार के अपदस्थ होने के बाद इस्लामाबाद और ढाका के संबंधों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हाल में काहिरा में एक बैठक के दौरान उन्हें बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस से निमंत्रण मिला था. उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश एक बिछड़े हुए भाई की तरह है. हमारा लक्ष्य आर्थिक और व्यापारिक सहयोग को मजबूत करना है.’’
शेख हसीना का तख्तापलट
पिछले साल पांच अगस्त को छात्रों के नेतृत्व वाले आंदोलन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था, जिसके बाद यूनुस ने मुख्य सलाहकार का पद संभाला था. इससे पहले डार ने देश के अलग-थलग पड़ने के दावों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘जब हमने सत्ता संभाली थी, तो कूटनीतिक अलगाव की धारणा थी. हालांकि, अपनी कूटनीतिक पहुंच का विस्तार करने और क्षेत्रीय पड़ोसियों के साथ जुड़ने से यह धारणा बदल गई है.’’
तालिबान पर क्या है पाकिस्तान का स्टैंड
अफगानिस्तान पर टिप्पणी करते हुए डार ने काबुल के साथ संबंधों को मजबूत करने संबंधी पाकिस्तान की इच्छा व्यक्त की और साथ ही स्वीकार किया कि आतंकवाद एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. उन्होंने खुलासा किया कि आतंकवादी हमलों के कारण काबुल की प्रस्तावित यात्राएं स्थगित कर दी गईं. उन्होंने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ बातचीत करने के लिए पूर्व खुफिया प्रमुख जनरल फैज हमीद की भी आलोचना की.