Pakistan News: खत्म हो जाएगा इमरान और उनकी पार्टी का वजूद; सामने आई हैरान करने वाली बात
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई लीडर इमरान खान ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि आखिर पार्टी के नेता क्यों पार्टी छोड़ रहे हैं.
Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इसाफ पार्टी के चेयरमैन और पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि पार्टी के मेंबर्स को पार्टी छोड़ने के लिए फोर्स किया जा रहा है. इसके साथ उन्हें धमकी दी जा रही है कि उनके औरतों, बच्चों और परिवार को नुकसान पहुंचाया जाएगा. एक व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है इसके साथ ही उसका ट्रांसलेशन भी साझा किया है.
क्या है इस स्क्रीनशॉट में
इस स्क्रीनशॉट में कहा गया है- "सभापति साहब, मुझ पर [पीटीआई छोड़ने के लिए] बहुत दबाव था, लेकिन अब यह असहनीय हो गया है। [धमकियां] अब मेरे घर की महिलाओं पर हो गई हैं. अब प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है." "मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. मेरे पास अब केवल 2 विकल्प हैं: या तो आत्महत्या कर लें या एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करें अध्यक्ष, मैं शुरू से आपके साथ हूं जब आपने पहली बार मियांवाली से चुनाव लड़ा था."
कई नेता छोड़ चुके हैं पार्टी
आपको जानकारी के लिए बता दें कई बड़े नेता इमरान खान की पार्टी को छोड़ चुके हैं. ऐसे में देश की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक के लंबे वक्त तक चलने को लेकर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. लगातार नेताओं के दल को छोड़ने के कारण इमरान खान का हौसला भी पस्त होता दिख रहा है.
जानकारी के लिए बता दें इमरान खान को पाकिस्तान की एक कोर्ट के सामने से स्पेशल फोर्स ने एक मामले में गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे. जिसमें से कुछ उग्र भी थे. इस मामले में पाकिस्कान की पुलिस के जरिए कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पर एक्शन लिया गया था. तभी से पार्टी से इस्तीफे का सिलसिला जारी है. इमरान की पार्टी से कई बड़े नेता इस्तीफा दे चुके हैं.