Pakistan Power Outage: पाकिस्तान इस वक्त बुरी स्तिथी से गुजर रहा है. आर्थिंक तंगी के साथ जरूरी चीजों के दाम ने आसमान छुआ हुआ है. अब पाकिस्तान को एक और समस्या ने घेर लिया है. जिसकी वजह से पूरा मुल्क अंधेरे में डूबा रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार के दिन पाकिस्तान के जनरेटर्स ने ज्यादा बिजली पैदा कर दी, जिसकी वजह से 220 मिलियन लोगों को पूरा दिन अंधेरे का सामना करना पड़ा. इस बात का खुलासा एक न्यूज एजेंसी ने किया है.


पाकिस्तान में हुई ग्रिड फेल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको जानकारी के लिए बता दें पूरी तरह से ग्रिड फेल होना काफी दुर्लभ है. इस तरह पूरी ग्रिड फेल होना पाकिस्तान की बड़ी विफलता मानी जा रही है. ग्रिड फेल होने की वजह से 220 मिलियन लोग पूरे दिन के लिए अंधेरे में रहे, और व्यावसायिक गतिविधियों को बाधित रहीं. बिजली के गायब होने से इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को भी प्रभावित हो गईं.


कैसे हुआ हादसा?


खलीज टाइम्स ने एक न्यूज एजेंसी का हवाला देते हुए बताया- सोमवार तड़के पावर ग्रिड की फ्रीक्वेंसी 50.75 हर्ट्ज (एचजेड) तक बढ़ने से ब्लैकआउट हुआ, जिससे दक्षिण में ट्रांसमिशन लाइनों में गंभीर वोल्टेज में उतार-चढ़ाव हुआ. हालांकि इतनी बिजली की जरूरत नहीं थी और इसी वजह से ये हादसा हुआ. राज्य द्वारा संचालित नेशनल ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (NTDC) के महाप्रबंधक सज्जाद अख्तर ने मंगलवार को तैयार नोट में लिखा- ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप हो गई, जिसके परिणामस्वरूप उत्तर और दक्षिण प्रणाली अलग-थलग हो गई,". हालांकि इस मसले को लेकर पाकिस्तान एनर्जी मिनिस्ट्री का कोई बयान नहीं आया है.


पाकिस्तान के एनर्जी मिनिस्ट खुर्रम दस्तगीर ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि ज्यादा वोल्टेज की वजह से लाइट ब्रेक हुई है. लेकिन इसके बारे में उन्होंने ज्यादा विस्तार से जानकारी नहीं दी थी. बता दें पाकिस्तान ने उत्तर में पनबिजली स्टेशनों का संचालन करके बिजली को बहाल करना शुरू कर दिया है, और दक्षिण में गैस से चलने वाली सुविधाएं इस्तेमाल की जा रही हैं.