Pakistan Rain: पाकिस्तान में बारिश का कहर, 7 लोगों के मारे जाने की खबर
Pakistan Rain: पाकिस्तान में बारिश और तूफान ने कहर बरपाया हुआ है. अभी तक सात लोगों की जान चुकी है और 70 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं. पढ़िए क्या हैं देश के हालात
Pakistan Rain: पाकिस्तान में बारिश कहर बरपा रही है. देश से 7 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 70 लोग बुरी तरह घायल हैं. इस बात की जानकारी अधिकारियों के जरिए दी गई है. ये सभी मौतें बारिश से जुड़े हादसों के कारण हुए हैं. नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी का कहना है कि मंगलवार के दिन भी बारिश रह सकती है.
पाकिस्तान में 7 लोगों की मौत
आधिकारिक जानकारी के अनुसार बानू डिविजन में 5 लोगों की मौत हुई है वहीं 67 लोग घायल हुए हैं. वहीं पेशावर में दो लोगों की मौत हुई है और 5 लोग घायल हुए हैं. बनू डिविजन के कमिश्नर परवेज सबतखेल ने मीडिया को बताया भारी बारिश और तूफान के कारण डिविजन के तीन जिलों को काफी नुकसान पहुंचाया है.
टीमों को किया गया एक्टिव
इसके अलावा अधिकारी ने जानकारी दी है कि बचावकर्मियों और चिकित्सकों सहित प्रशासनिक कर्मियों को अलर्ट पर रखा गया था और आपदा प्रभावित लोगों को त्वरित राहत के लिए संसाधन उपलब्ध कराने के लिए टीमों को प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया था. इस बारिश और तूफान ने कई घरों को भारी नुकसान पहुंचाया है. इससे पहले 10 जून को आए तूफान और बारिश के कारण 27 लोगों की जान गई थी और 145 लोग घायल हुए थे.
इससे पहले बाढ़ में गई थी सैकड़ों की जान
आपको जानकारी के लिए बता दें पिछले साल पाकिस्तान में बाढ़ के कारण सैकड़ों लोगों की जान गई थी. उस दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान थे. इस दौरान मरने वालों की तादाद इतनी थी कि अस्पताल की छत से से सड़ती हुई सैकड़ों लाशे बरामद की गई थीं. इसके बाद पाक सरकार की काफी मजम्मत की गई थी. बता दें पाकिस्तान इस दौरान बुरी स्थिती से जूझ रहा है. मुल्क के आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे हैं. यहां तक की अब कोई भी देश कर्जा नहीं दे रहा है.