Pakistan Team: पााकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान की बॉलिंग से हर कोई वाकिफ है. वह एक बेहतरीन स्पिनर होने के साथ-साथ उमदा बल्लेबाज हैं. हाल ही में शादाब खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अपनी गुगली से एक बेहतरीन बल्लेबाज को चकमा देते नजर आ रहे हैं. बता दें ये वीडियो मैजर क्रिकेट लीग का है, जो यूएस में हो रहा है. शादाब San Francisco Unicorns से खेल रहा है.


गुगली से दिया चकमा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में उन्होंने टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ मैच खेला था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में वह लेफ्ट हैंड्स बैट्समैन मिशेल सेंटनर को गेंद डालते नजर आ रहे हैं. वह लेग स्टंप के बाहर गेंद डालते हैं जो स्पिन होकर ऑफ स्टंप पर आती है. इस गेंद को सेंटनर परख नहीं पाते हैं बोल्ड हो जाते हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.



इस मैच में टेक्सास सुपर किंग्स ने जीत हासिल की. आपको जानकारी के लिए बता दें मैजर क्रिकेट लीग में शादाब खान ने एक बेहतरीन शुरूआत की थी. उनका पहला मैच मुंबई इंडियन न्यू यॉर्क के खिलाफ था. जिसमें शादाब खान ने एक अहम रोल निभाया था. टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. शादाब ने न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन के साथ मिलकर अपनी टीम को संकट से बाहर निकालने के लिए एक मजबूत साझेदारी बनाई थी. इन दोनों ने 58 गेंदों पर 129 रन बनाए, जिसमें शादाब ने 61 रनों का योगदान दिया.


आपको जानकारी के लिए बता दें शादाब खान के पास बेहतरीन बल्लेबाजी करने के साथ-साथ बेहतरीन बॉलिंग करने का भी हुनर है. हाल ही में हुए पाकिस्तान के मौचों में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. आने वाले दिनों में शादाब को एशिया कप खेलना है. उसके बाद वर्ल्ड कपके लिए भारत भी आना है.