Pappu Yadav New Bullet Proof Land Cruiser Car: लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह सुरक्षा सरकार की तरफ से नहीं, बल्कि पप्पू यादव के एक के एक चाहने वाले दोस्त ने बढ़ाई है. दरअसल, सांसद पप्पू यादव को उनके एक दोस्त ने विदेश से उनके लिए बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर 15 दिनों के भीतर मंगवाकर गिफ्ट की है. यह लैंड क्रूजर पप्पू यादव के पूर्णिया स्थित आवास 'अर्जुन भवन' में सोमवार 25 नवंबर की देर रात पहुंची. इसके बाद से ही वह इसी लैंड क्रूजर में क्षेत्र में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि इस बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर को रॉकेट लॉन्चर और ग्रेनेड तक भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता. बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र गिफ्ट में मिलने से पप्पू यादव काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि इस लग्जरी गाड़ी से सफर के दौरान कहा कि भले ही सरकार मेरी सुरक्षा पर कोई ध्यान न दे, लेकिन उनके दोस्त और पूरे बिहार व देश मेरी सुरक्षा के लिए हमेशा से खड़े हैं. पप्पू यादव ने कहा कि उसके दोस्त प्रकाश ने मेरे लिए खासतौर पर दूसरे देश से 15 दिनों के भीतर इस लैंड क्रूजर को मंगवाकर गिफ्ट किया है. लोकसभा सदस्य ने कहा कि इस कार को ना तो ग्रेनेट से उड़ा सकता है और ना ही रॉकेट लॉचर से कोई मार सकता है.



उन्होंने कहा कि जब तक गाड़ी के अंदर रहेंगे सुरक्षित रहेंगे. पप्पू यादव ने आगे कहा कि सरकार को मेरी सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है लेकिन हमें तो मतलब है ना. हमें तो परहेज करना पड़ेगा ना. अपना कर्म तो करना पड़ेगा ना..सरकार को फिक्र नहीं है, लेकिन हमारे दोस्त को हमारी फिक्र है. पूरे बिहार और देश को मेरी सुरक्षा की चिंता है.


लैंड क्रूज़र की खासियत
बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र सुरक्षा के नजरिए से  काफी सुरक्षित गाड़ी मानी जाती है. इस गाड़ी में लीड और पॉलीकार्बोरेटेड के मिश्रण से बने बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास को लगाया जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस ग्लास पर आम तौर पर 500 राउंड गोलियां झेलने की क्षमता होती है. इसके अलावा बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र के अंदर और बाहर फ्रेम पर बैलेस्टिक लेयर लगा होता है, जो बड़ा धमाका भी झेलने में सक्षम होता है. 


बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद मिलीं कई धमकियां
ज्ञात हो कि एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा बताया था. इसके बाद लॉरेंश गैंग की तरफ से पूर्णिया सांसद को कई बार जान से मारने की धमकी दी गई. लॉरेंस गैंग ने कहा था कि कि तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू हो गयी है.