Pappu Yadav को लॉरेंस की धमकी; बोला, कर देंगे रेस्ट इन पीस
Pappu Yadav: पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के करीबी की धमकी मिली है. गैंगस्टर के करीबी ने कहा कि वह लॉरेंस भाई के खिलाफ कुछ न बोले वरना उन्हें रेस्ट इन पीस कर दिया जाएगा.
Pappu Yadav: पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिली है. यह धमकी उस बयान के बाद आई हैं जिसमें उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को निपटाने की बात की थी. यह वही गिरोह है जिसने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और हाल ही में बाबा सिद्दीकी की हत्या थी. इसके बाद अब पप्पू यादव को धमकी भरा कॉल आया है.
पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई को धमकी
निर्दलीय नेता पप्पू यादव ने इस बात की शिकायत पूर्णिया रेंज के डीआईजी, एसपी और डीजीपी से की है. गिरोह ने फोन करके कहा कि पप्पू यादव के सभी ठिकानों की जानकारी उनके पास है. इसके साथ ही उन्होंने नेता को वीडियो कॉल भी किया था, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया.
गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक की धमकी
झारखंड के जेल में बंद गैंगस्टर अमन के करीबी मयंक ने भी पप्पू यादव को धमकी दी है. मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से 26 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था. जिसमें कहा था कि समाचार पत्रों से जानकारी मिल रही है कि बीते दिनों पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन ने लॉरेंस भाई को उल्टा-पुल्टा बोला है.
वरना कर देंगे रेस्ट इन पीस
गैंगस्टर के करीबी ने लिखा कि मैं पप्पू यादव को साफ करना चाहता हूं कि तुम औकात में रहो और अपनी राजनीति करो. ज्यादा इधर-उधर करके तीन पांच मत करो. वरना रेस्ट इन पीस कर देंगे. इसके साथ ही मयंक सिंह की यह धमकी एक ऑडियो पोस्ट के तौर पर भी वायरल हो रही है.
कहां है मयंक?
मयंक इस वक्त मलेशिया में है और वहीं से अपने एक्टिविटी को अंजाम दे रही है. उधर गैंगस्टर अमन साहू जेल में बंद है. उसका गिरोह काफी एक्टिव है. अमन लॉरेंस का करीबी बताया जाता है. हाल ही में पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी के बेटे ज़ीशान सिद्दीकी से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें न्याय मिले और साज़िशकर्ताओं का खात्मा हो.
पप्पू यादव ने इसके साथ ही बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद कहा था कि अगर सरकार उन्हें इजाजत दे तो वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का खात्मा कर सकते हैं. इसके बाद पप्पू काफी सुर्खियों में आए थे.