Parliament में धक्का-मुक्की पर बवाल, MP अस्पताल में भर्ती; खड़गे ने लिखा स्पीकर को खत
Parliament Chaos News: पार्लियामेंट के बाहर हुए हंगामे में बीजेपी के दो एमपी घायल हो गए हैं और वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने स्पीकर ओम बिरला को खत लिखते हुए गंभीर इल्जाम लगाया है.
Parliament Chaos News: संसद के बाहर हुए हंगामे में घायल होने के बाद दो बीजेपी सांसदों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके तुरंत बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया कि अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में दोनों पक्षों के विरोध के दौरान भाजपा सांसदों के जरिए उन पर "शारीरिक हमला" किया गया.
ओम बिरला को खड़गे ने लिखा खत
बिरला को लिखे अपने पत्र में खड़गे ने इस बात पर रोशनी डाली कि उनका विरोध मार्च 17 दिसंबर, 2024 को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के जरिए अपने भाषण में डॉ. अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ है.
खड़गे ने बताई आपबीती
खड़गे ने कहा,"जब मैं भारतीय जनता पार्टी के सांसदों के साथ मकर द्वार पर पहुंचा, तो मुझे भाजपा सांसदों ने धक्का दिया. इसके बाद, मैं अपना संतुलन खो बैठा और मुझे गेट के सामने जमीन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा. इससे मेरे घुटनों में चोट लग गई, जिसका पहले ही ऑपरेशन हो चुका है. इसके बाद, कांग्रेस के सांसद एक कुर्सी लेकर आए और मुझे उस पर बैठाया गया. बड़ी मुश्किल से और अपने साथियों के सहयोग से, मैं लंगड़ाते हुए सुबह 11 बजे सदन में पहुंचा."
बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत
उन्होंने पत्र में आगे लिखा,"मैं आपसे इस घटना की जांच का आदेश देने की गुजारिश करता हूं, जो न केवल मुझ पर व्यक्तिगत रूप से बल्कि विपक्ष के नेता, राज्यसभा और कांग्रेस अध्यक्ष पर भी हमला है." सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के सांसद लोकसभा अध्यक्ष के पास विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा सांसदों के अभद्र व्यवहार की शिकायत भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को संसद में प्रवेश करने से रोका गया है. लोकसभा अध्यक्ष ने चार दिन पहले ही आदेश दिया था कि किसी को भी सांसदों के प्रवेश को नहीं रोकना चाहिए.
कांग्रेस एमपी केसी वेणुगोपाल ने दावा किया कि कांग्रेस प्रोसिडेंट को बीजेपी एमपी के जरिए गेट में घुसने से रोकने के लिए धक्का दिया गया. उन्होंने कहा,"आज, प्रेरणा स्थल पर हमारे शांतिपूर्ण धरने और पोस्टर लेकर संविधान सदन के चारों ओर घूमने के बाद, हम भाजपा सांसदों को पोस्टरों से जुड़ी लाठियों से एंट्री गेट अवरुद्ध करते हुए देखकर चौंक गए.
बीजेपी ने लगया आरोप
इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी से धक्का लगने के बाद वह चोटिल हो गए थे. सारंगी ने दावा किया कि वह सीढ़ियों पर खड़े थे, तभी एक अन्य सांसद उन पर गिर गया, जिससे उनके सिर पर चोट लग गई. उन्होंने रिपोर्टर्स को बताया कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया... मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया."