गुजरात के अहमदाबाद में जगन्नाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर तीन मंजिला इमारत की बिल्लिंग का छज्जा टूट गया है. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. हादसे के वक्त छज्जे पर काफी लोग मौजूद थे. मामला अहमदाबाद के दरियापुर के करियानाका रोड पर मौजूद बिल्डिंग में हुआ. हादसे के बाद बचाव टीम मौके पर पुहंची और घयलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात के अहमदाबाद में जगन्नाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर तीन मंजिला इमारत की बिल्लिंग का छज्जा टूट गया है. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. हादसे के वक्त छज्जे पर काफी लोग मौजूद थे. मामला अहमदाबाद के दरियापुर के करियानाका रोड पर मौजूद बिल्डिंग में हुआ. हादसे के बाद बचाव टीम मौके पर पुहंची और घयलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. 


दरियापुर अहमदाबाद का एक पुराना इलाका है. जिस बिंल्डिंग का छज्जा गिरा है वहां पर निचे दुकानें हैं उसके ऊपर मकान हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग काफी पुरानी है. बताया जाता है कि इस बिल्डिंग को नोटिस भी जारी किया गया है. बिल्डिंग पर लोग खड़े होकर जगन्नाथ यात्रा देख रहे थे. 


जानकारी के मुताबिक इस हादसे में अब तक 25 लोग घायल हुए हैं. यहां सबका इलाज हो रहा है. लेकिन इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. जिस शख्स की मौत हुई है उसका ना मेहुल पांचाल नाम है. इलाज के दौरान वह जख्मों की ताब न ला सका और दम तोड़ दिया. 


ख्याल रहे कि रथयात्रा यहां आगे बढ़ती है और आखिरी पड़ाव पर पहुंचती है. इस दौरान इसमें लाकों लोग हिस्सा लेते हैं. लोगों ने बताया कि जिस इमारत में हादसा हुआ है उसमें कोई नहीं रहता था. लेकिन यात्रा को देखने के लिए लोग बहां पहुंच गए. बिल्डिंक हर फ्लोर पर लोग खड़े हुए थे. 


इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.