Patna Junction Fire: पटना जंक्शन के सामने होटल में लगी आग, सामने आई भयावह तस्वीरें
Patna Junction Fire: बिहार के पटना जंक्शन के सामने में आग लग गई है. जिसमें कई लोग झुलस गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आग एक होटल में लगी है. फिलहाल बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
Patna Junction Fire: पटना जंक्शन के सामने बने एक होटल में आ लग गई है. आग ने परे होटल को अफने ज़द में लिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में आग काफी भयावह दिख रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में कई लोग झुलस गए हैं. वहीं फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और आग को बुझाने की कोशिश की जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल में कई दफ्तर बने हुए थे.
पटना जंक्शन के सामने लगी आग
न्यूज एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी,"पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलंबर के पास एक होटल में भीषण आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं." होटल में कई लोगों को फंसे होने ती आशंका है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, और फायर वर्कर्स लोगों को बचाने की कोसशिश कर रहे हैं. अभी आग लगने की वजह का पता नहीं लग पाया है.
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
यह आग कोतवाली थाना क्षेत्र के गोलंबर के पास एक होटल में लगी है. फायर वर्कर्स अभी मौके पर मौजूद है और लगातार आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. अभी तक 12 लोगों को रेस्क्यू किया गया है और उन्हें पीएमसीएच अस्पताल में पहुंचाया गया है.